IPU में बढ़ेंगी 1000 सीटें, BTech में होगा बंपर इजाफा, 4 साल का BEd कोर्स भी होगा शुरू, जानें एडमिशन डेट
दिल्ली की आईपीयू में एक हजार सीटें बढ़ाने की तैयारी है। नए कोर्स शुरू करने से भी सीटों की संख्या बढ़ेगी। अभी लगभग 3300 सीटें हैं, जो बढ़कर 4400 हो जाएंगी। बीटेक सीटों में बंपर इजाफा होगा।
दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) नए सत्र से अपने यहां करीब एक हजार सीटें बढ़ाने पर विचार कर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महेश वर्मा ने बताया कि सत्र 2024-25 के पाठयक्रमों में दाखिले की सीटों में इजाफा करेंगे। लगभग एक हजार सीटें बढ़ाने की तैयारी है। नए कोर्स शुरू करने से भी सीटों की संख्या बढ़ेगी। यह सीट वृद्धि कैंपस के स्कूलों में चलने वाले विभिन्न कोर्सों में होगी। उन्होंने बताया कि अभी लगभग 3300 सीटें हैं, जो बढ़कर 4400 हो जाएंगी। बता दें कि आईपीयू एक फरवरी से दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में 60-60 सीटें होंगी
आईपीयू के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल ऑफ आईटी में बीटेक कंप्यूटर साइंस की करीब 90 सीटें हैं, जिसे बढ़ाकर 180 किया जा रहा है। इसी प्रकार बीटेक आईटी की 70 से अधिक सीटों को बढ़ाकर करीब 120 किया जा रहा है। बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स में 70 से 120 सीटें होने जा रही हैं। एमसीए साफ्टवेयर इंजीनियरिंग में भी 70 से अधिक सीटों को बढ़ाकर करीब 120 किया जा रहा है। इसी प्रकार में दो नए कोर्स लाए जा रहे हैं। इनमें बीटेक (सीएसई) ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बीटेक (सीएसई) डाटा साइंस शामिल है। इन दोनो कोर्सों में 60-60 सीटें होंगी।
इसके अलावा स्कूल ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी के बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग में 70 से अधिक सीटों को लगभग 120 करने की तैयारी है। इसी तरह बीटेक बायो टेक्नोलॉजी में 40 से बढ़ाकर करीब 60 सीटें की जाएंगी। विश्वविद्यालय में बीएससी एन्वायरमेंटल साइंस का नया कोर्स शुरू किया जाएगा। इसमें 60 सीटें होंगी। इसके अलावा एमएससी एन्वायरमेंट मैनेजमेंट की करीब 20 सीटों को बढ़ाकर लगभग 60 किया जा रहा है। इसी प्रकार पांच साल के दोहरी डिग्री कोर्स के तहत बीएससी-एमएससी फिजिक्स, बीएससी-एमएससी केमिस्ट्री और बीएससी-एमएससी मैथ्स में 60-60-60 सीटें होंगी।
बीए-बीएड और बीएससी-बीएड कोर्स भी शुरू होंगे
विश्वविद्यालय चार वर्षीय बीए-बीएड, बीकॉम-बीएड और बीएससी-बीएड कोर्स भी संचालित करने की तैयारी में है। इन तीनों में 50-50-50 सीटें होंगी। इसके अलावा बीए-एलएलबी में 80 से बढ़ाकर करीब 120 सीटें उपलब्ध होंगी। 60-60 सीटों के साथ बीबीए और बीकॉम कोर्स भी शुरू करने की तैयारी है। यहां के मैनेजमेंट स्कूल में एमबीए एनालिटिक्स में करीब 30 सीटों को बढ़ाकर लगभग 60 किया जा रहा है। नए कोर्स के तौर पर एमटेक फूड टेक्नोलॉजी में 30 और बीए मास मीडिया को 60 सीटों के साथ शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।