Hindi Newsकरियर न्यूज़IPU Admission 2023: UG PG and Phd admissions will start in IPU from 19 March new courses

IPU Admission 2023 : आईपीयू में 19 मार्च से शुरू होंगे यूजी, पीजी और Phd के एडमिशन, देखें नए कोर्सेज की लिस्ट

नए अकादमिक सत्र के लिए गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) ने शुक्रवार को अपना स्नातक परास्नातक के साथ पीएचडी कोर्स में दाखिले से संबंधित विवरणिका जारी की है। विश्वविद्यालय में 19 मार्

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीSat, 18 March 2023 08:16 AM
share Share

नए अकादमिक सत्र के लिए गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) ने शुक्रवार को अपना स्नातक परास्नातक के साथ पीएचडी कोर्स में दाखिले से संबंधित विवरणिका जारी की है। विश्वविद्यालय में 19 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। आईपीयू के कुलपति प्रो. महेश वर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के सुझावों के अनुरूप विश्वविद्यालय चार वर्षीय बीए के दो नए प्रोग्राम नए सत्र से शुरू करने जा रहा है। ये प्रोग्राम हैं बीए इन लिबरल आर्ट्स और बीए इन इंग्लिश। यह कोर्स बैचलर ऑफ लिबरल आर्ट्स में इतिहास, समाजशास्त्र व राजनीति विज्ञान में उपलब्ध होगा। बीए इन इंग्लिश विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ह्यूमानिटी एंड सोशल साइंसेज में चलाया जाएगा।

विश्वविद्यालय में 17 स्नातक और 13 परास्नातक विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा के अनुसार दाखिला होगा, लेकिन इसमें सीयूईटी के अंकों की मेरिट भी स्वीकार की जाएगी। जिन पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा है उसमें उस प्रवेश परीक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय कुल 83 विषयों में स्नातक से लेकर पीएचडी तक की प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाता है। विश्वविद्यालय ने कहा कि मेडिकल, इंजीनिरिंग, डिज़ाइन, आर्किटेक्चर, लॉ जैसे प्रोग्राम के लिए नेशनल लेवेल टेस्ट्स के ज़रिए ही दाख़िले होंगे।

ये नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे
आईपीयू में एमएससी इन बायोइनफॉर्मेटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, साइबर डिजास्टर एंड ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में पीजी डिप्लोमा भी शुरू किया जा रहा है। इसे विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ऑटमेशन एंड रोबोटिक्स में चलाया जाएगा। इंटरेक्शन डिज़ाइन में परास्नातक कोर्स भी शुरू किया जा रहा है। इसे विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डिज़ाइन एंड इनोवेशन में शुरू किया जा रहा है। एमडी (होम्योपैथी) और एमडी (आयुर्वेद) के दो- दो नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय स्नातक से पीएचडी के लिए लगभग 200 पाठ्यक्रम में करीब 3700 सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इन सभी प्रोग्राम के लिए दाख़िले का ऑनलाइन विंडो www.ipu.admissions.nic.in पर 19 मार्च को खुल जाएगा। 
सभी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय मैनेजमेंट और लॉ पाठ्यक्रमों के लिए दाख़िले की ऑनलाइन प्रक्रिया पहले ही शुरू कर चुका है। सभी दाखिला ब्रोशर और अन्य सूचनाएं विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें