Hindi Newsकरियर न्यूज़IPU Admission 2023: Online counseling in IPU will start from June 27

IPU Admission 2023: आईपीयू में ऑनलाइन काउंसिलिंग 27 जून से शुरू होगी

IPU Admission 2023: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के 25 सीईटी आधारित कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू होगी। 30 जून तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आव

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीMon, 26 June 2023 09:05 PM
share Share

IPU Admission 2023: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के 25 सीईटी आधारित कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू होगी। 30 जून तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी को एक हजार रुपये काउंसिलिंग शुल्क जमा करना होगा। आरक्षित श्रेणी के आवेदक 28 जून से 6 जुलाई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन करा सकते हैं। विकल्प चयन की तिथि विश्वविद्यालय बाद में जारी की जाएगी। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन कोर्स में शुरू होगी काउंसिलिंग:

1. बीसीए
2. बीएससी(योग)

3. बीएड
4. पैरा-मेडिकल प्रोग्राम

5. बीबीए
6. बीए(जेएमसी)

7. बीएचएमसीटी
8. लैटरल एंट्री टू बीटेक( डिप्लोमा धारकों के लिए)

9. लैटरल एंट्री टू बी टेक (बीएससी ग्रेजुएट के लिए)
10. बीटेक(बायोटेक्नॉलोजी)

11.बीफ़ार्मा
12. बीएससी( एमआईटी)

13. बीकॉम(एच)
14. बीएससी (एमटीआर)

15. बीएड(स्पेशल एजुकेशन)
16. बीए(इंग्लिश)(एच)

17.बीएससी नर्सिंग( पोस्ट बेसिक)
18.बीए(इकोनोमिक्स) (एच)

19. बीए(लिबरल आर्ट्स)
20. एमए(मास कम्युनिकेशन)

21.मास्टर ऑफ फिजीयोथेरेपी
22.एमएससी(एन्वायरमेंट मैनेज्मेंट)

23. एमएड
24.एमएससी(मेडिसिनल केमिस्ट्री एंड ड्रग डिजाइन)

25.एमएससी( पैकेजिंग टेक्नॉलोजी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें