Hindi Newsकरियर न्यूज़IPU Admission 2023: Instructions issued for management quota seats in IPU

IPU Admission 2023 : आईपीयू में मैनेजमेंट कोटे की सीटों के लिए निर्देश जारी

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से जुड़े स्व वित्तपोषित संबद्ध संस्थाओं की मैनेजमेंट सीटों पर प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की है। परीक्षा प्रभारी ब्रिगेडिय

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीThu, 22 June 2023 05:23 PM
share Share

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से जुड़े स्व वित्तपोषित संबद्ध संस्थाओं की मैनेजमेंट सीटों पर प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की है। परीक्षा प्रभारी ब्रिगेडियर पीके उपमन्यु ने संबद्ध संस्थानों को कहा है कि अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 18 दिनों का समय देना जरूरी है। इसकी काउंसलिंग एक अगस्त से 9 अगस्त के बीच होगी।

विश्वविद्यालय ने मैनेजमेंट सीटों में समानता और उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधन सीटों को विज्ञापित करने और एक पोर्टल के तहत आवेदन करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि दाखिले का आधार मेरिट होगा।

संस्थानों द्वारा आयोजित सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रबंधन सीटों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए योग्यता परीक्षा शब्द को समझना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस परीक्षा की योग्यता के आधार पर प्रबंधन सीटों पर प्रवेश मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें