Hindi Newsकरियर न्यूज़IPU Admission 2022: Guru Gobind Singh Indraprastha University admission application process begins new courses list

IPU Admission 2022: आईपीयू में छह नए कोर्स के साथ आवेदन शुरू

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने स्नातक, परास्नातक, पीएचडी सहित अन्य कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सत्र से स्नातक और परास्नातक में छह नए कोर्स की भी शुरुआत की गई है।...

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीThu, 3 March 2022 09:55 AM
share Share

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने स्नातक, परास्नातक, पीएचडी सहित अन्य कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सत्र से स्नातक और परास्नातक में छह नए कोर्स की भी शुरुआत की गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.महेश वर्मा, रजिस्ट्रार शैलेंद्र एस परिहार सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्सी में इसकी विवरणिका का विमोचन किया।

उन्होंने बताया कि इस बार भी बीटेक, मेडिकल, लॉ, एमबीए, एमसीए, बीआर्क, बैचलर ऑफ डिज़ाइन प्रोग्राम में दाखिले राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के आधार पर होंगे। हालांकि एमबीए, एमसीए और बैचलर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम के लिए विश्वविद्यालय अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। कुलपति ने कहा कि आवेदन से लेकर दाखिला तक सभी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। प्रवेश परीक्षाएं 15 से 30 मई के बीच आयोजित होंगी।

इनकी प्रवेश परीक्षा नहीं 
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों को बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिला दिया जाएगा। कुछ रेगुलर प्रोग्राम और सप्ताहांत पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए किसी तरह की प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। ऐसे विषयों की सूची http://ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है।

ये नए कोर्स
- एमएड स्पेशल एजुकेशन इन इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी
- मॉस्टर ऑफ डिजाइन (इंडस्ट्रीयल डिजाइन)
- मास्टर ऑफ डिज़ाइन (इंटिरीअर डिजाइन)
- बैचलर ऑफ डिज़ाइन (इंडस्ट्रीयल डिजाइन)
- बैचलर ऑफ डिजाइन (इंटरैक्टिव डिजाइन)
- बैचलर ऑफ डिज़ाइन (इंटिरीअर डिजाइन)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें