Hindi Newsकरियर न्यूज़IPPB GDS recruitment 2022: India Post Payments Bank Grameen Dak Sevaks 650 vacancies apply at ippbonline

IPPB GDS recruitment 2022 : ग्रामीण डाक सेवकों के 650 पदों पर भर्ती, यूपी और बिहार में सबसे ज्यादा वैकेंसी

IPPB GDS recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में जीडीएस के पदों पर 650 भर्ती निकली है। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए 20 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 10 May 2022 05:26 PM
share Share
Follow Us on

IPPB GDS recruitment 2022 : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (आईपीपीबी) ने ग्रामीण डाक सेवकों के 650 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 10 मई से शुरू हो गई है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई 2022 है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के 7 से 10 दिनों के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा जून 2022 में आयोजित की जाएगी।

जीडीएस के पदों पर यह भर्ती दो साल के लिए होगी। प्रदर्शन के आधार पर अवधि एक साल के लिए आगे बढ़ाई जा सकती है।

योग्यता - किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट। व कम से कम दो साल का अनुभव। 

आयु सीमा - 25 से 30 वर्ष। आयु की गणना 30 अप्रैल 2022 से होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म  30/04/1987 से पहले और 30/04/2002 के बाद न हुआ हो। 

किस राज्य में कितनी वैकेंसी
आंध्र प्रदेश 34
असम 25
बिहार 76
छत्तीसगढ़ 20
ईशान कोण
दिल्ली 4
गुजरात 31 
हरियाणा 12 
हिमाचल प्रदेश 9 
जम्मू और कश्मीर 5 
झारखंड 8 
कर्नाटक 42 
केरल 7 कुल 15
मध्य प्रदेश 32
महाराष्ट्र 71
ओडिशा 20
पंजाब 18
राजस्थान 35
तमिल नाडु 45
तेलंगाना 21
उत्तर प्रदेश 84
उत्तराखंड 3
पश्चिम बंगाल 33
उत्तर पूर्व के राज्य - 15

वेतन -  30,000/- रुपये प्रति माह

चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

ऑनलाइन लिखित परीक्षा में IPPB के उत्पाद विषय से 20 नंबर के 20 प्रश्न, बेसिक बैंकिंग से 20 नंबर के 20 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस से 15 नंबर के 15 प्रश्न, कंप्यूटर अवेयरनेस व डिजिटल पेमेंट विषय से 20 नंबर के 20 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 20 नंबर के 20 प्रश्न, रीजनिंग से 15 नंबर के 15 प्रश्न व इंग्लिश से 10 नंबर के 10 प्रश्न आएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

आवेदन शुल्क - 750 रुपये 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें