Hindi Newsकरियर न्यूज़IP University new course ip university introduces news integrated five year BBA MBA course click here to check all the details

IP यूनिवर्सिटी ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब MBA के लिए नहीं देना होगा एंट्रेंस एग्जाम

आईपी यूनिवर्सिटी ने नया पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीबीए- एमबीए प्रोग्राम शुरू किया। छात्रों को काउंसलिंग के सेकेंड राउंड में इस कोर्स को चुनना होगा। एमबीए करने के लिए दोबारा एंट्रेंस टेस्ट नहीं देना पड़

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 July 2024 10:18 AM
share Share

आईपी यूनिवर्सिटी ने बीबीए और एमबीए को मिलाकर पांच साल का एक इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किया है। 2024-25 शैक्षणिक वर्ष में एडमिशन लेने वाले छात्र इस कोर्स को पढ़ सकते हैं। AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त, यह कोर्स अभी आईपी यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेज गीतारत्न इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल, रोहिणी में ही उपलब्ध है। 

इस प्रोग्राम में एडमिशन देने के लिए आईपी यूनिवर्सिटी के पास सिर्फ 60 सीटें ही हैं। यह कोर्स 5 पांच के लिए होगा। आपकों बता दें कि इस कोर्स में छात्रों का एडमिशन यूनिवर्सिटी द्वारा लिए गए एंट्रेंस टेस्ट बीबीए (CET कोड 125) के आधार पर होगा। जिन भी छात्रों ने CET परीक्षा को पास किया है, जिन्होंने इस प्रोग्राम की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और जिन्होंने एक हजार रुपये की काउंसलिंग फीस को जमा किया है। वे सभी छात्र इस प्रोग्राम की काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।

इस बीबीए प्रोग्राम को चुनने के लिए काउंसलिंग का सैकेंड राउंड 11 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेगा। जिन भी छात्रों को यह पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीबीए- एमबीए प्रोग्राम करना है, वे काउंसलिंग के सेकेंड राउंड में इस प्रोग्राम को चुन सकते हैं। इस प्रोग्राम के लिए छात्रों की योग्यता वही है जो बीबीए अलायड कोर्सों की है। 
यह कोर्स उन छात्रों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा जो अपना समय बचाना चाहते हैं, क्योंकि अगर देखा जाए तो बीबीए के बाद एमबीए करने में छात्रों को ज्यादातर 6 वर्ष का समय लगता है। लेकिन इस कोर्स में छात्र पांच सालों के अंदर अपनी बीबीए और एमबीए दोनों ही पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को एमबीए करने के लिए दोबारा से एंट्रेंस परीक्षा नहीं देनी होगी। एमबीए करने के इच्छुक छात्रों के लिए यह कोर्स बहुत ही उत्तम होगा। 
कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक क्लिक कर पूरा नोटिस पढ़ सकते हैं या फिर ऑफिशियल वेबसाइट ipu.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक कर नोटिस पढ़िए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें