हांफ रही अंतर जनपदीय तबादले की वेबसाइट intradistricttransfer.upsdc.gov.in, शिक्षक परेशान
परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले की वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही। इसके चलते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के तीन दिन बाद भी हजारों शिक्षक परेशान हैं। वेबसाइट की तकनीकी कमियां दूर करने के लिए बे
परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले की वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही। इसके चलते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के तीन दिन बाद भी हजारों शिक्षक परेशान हैं। वेबसाइट की तकनीकी कमियां दूर करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) लखनऊ के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक को 11 जून को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया है।
शिक्षकों ने शिकायत की है कि ऑनलाइन आवेदन करने पर मानव संपदा पोर्टल पर कोड एवं मोबाइल नंबर सही भरने के बावजूद मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है। इसके अलावा बार-बार कैप्चा परिवर्तित होने के कारण भी लॉगिन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही। जिन शिक्षकों का मोबाइल नंबर परिवर्तित हो गया है उनका नंबर पोर्टल पर अपलोड नहीं होने से कठिनाई आ रही है।
बाद में खुलेगा पारस्परिक तबादले का पोर्टल
परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले की वेबसाइट तो किसी तरह चालू हो गई है, लेकिन पारस्परिक तबादले के लिए इंतजार करना होगा। सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सोमवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है कि अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए पोर्टल विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लाइव करने के संबंध में अलग से निर्देश दिए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से दो जून को जारी शासनादेश में अंतर जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया समानान्तर रूप से चलाने के आदेश दिए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।