Hindi Newsकरियर न्यूज़Instructions to update the number of students to private schools in Haryana

हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों को स्टूडेंट्स की संख्या अपडेट करने के निर्देश

हरियाणा सरकार ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों को अपनी प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) अपडेट करने के निदेर्श दिए हैं ताकि इन स्कूलों में स्टू़डेंट्स की  संख्या की सही जानकारी हासिल हो...

Anuradha Pandey एजेंसी, चंडीगढ़Mon, 5 July 2021 03:11 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा सरकार ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों को अपनी प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) अपडेट करने के निदेर्श दिए हैं ताकि इन स्कूलों में स्टू़डेंट्स की  संख्या की सही जानकारी हासिल हो सके। 

स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के निजी स्कूलों में गत वर्ष 29 लाख स्टू़डेंट्स थे जिसमें से अभी तक 17 लाख ही सूचना एमआईएस पर अपडेट की गई है और लगभग 12 विद्यार्थियों के बारे में जानकारी अभी अपडेट की जानी है। विभाग का एमआईएस सभी सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए है जिसके माध्यम से हर बच्चे के दाखिले सम्बंधी जानकारी उसके यूनिक स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नम्बर से हासिल की जा सकती है, लेकिन विद्यार्थियों की सही संख्या अपडेट नहीं किए जाने पर ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। 

प्रवक्ता के अनुसार इस वर्ष सरकारी स्कूलों में 23.60  लाख स्टू़डेंट्स ने दाखिला लिया है जो गत वर्ष के मुकाबले 1.60 लाख अधिक है। राज्य सरकार का प्रयास और लक्ष्य है कि हर बच्चा स्कूल में जाए और उसका एमआईएस अपडेट हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें