हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों को स्टूडेंट्स की संख्या अपडेट करने के निर्देश
हरियाणा सरकार ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों को अपनी प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) अपडेट करने के निदेर्श दिए हैं ताकि इन स्कूलों में स्टू़डेंट्स की संख्या की सही जानकारी हासिल हो...
हरियाणा सरकार ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों को अपनी प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) अपडेट करने के निदेर्श दिए हैं ताकि इन स्कूलों में स्टू़डेंट्स की संख्या की सही जानकारी हासिल हो सके।
स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के निजी स्कूलों में गत वर्ष 29 लाख स्टू़डेंट्स थे जिसमें से अभी तक 17 लाख ही सूचना एमआईएस पर अपडेट की गई है और लगभग 12 विद्यार्थियों के बारे में जानकारी अभी अपडेट की जानी है। विभाग का एमआईएस सभी सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए है जिसके माध्यम से हर बच्चे के दाखिले सम्बंधी जानकारी उसके यूनिक स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नम्बर से हासिल की जा सकती है, लेकिन विद्यार्थियों की सही संख्या अपडेट नहीं किए जाने पर ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
प्रवक्ता के अनुसार इस वर्ष सरकारी स्कूलों में 23.60 लाख स्टू़डेंट्स ने दाखिला लिया है जो गत वर्ष के मुकाबले 1.60 लाख अधिक है। राज्य सरकार का प्रयास और लक्ष्य है कि हर बच्चा स्कूल में जाए और उसका एमआईएस अपडेट हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।