अनुपस्थित पाए गए 16 शक्षिकों का एक माह का वेतन काटने और वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
मध्यप्रदेश के बड़वानी के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के नर्दिेश पर जिले में स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 16 शक्षिकों के एक माह का वेतन काटने तथा वेतन वृद्धि रोकने के...
मध्यप्रदेश के बड़वानी के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के नर्दिेश पर जिले में स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 16 शक्षिकों के एक माह का वेतन काटने तथा वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक आयुक्त नीलेश रघुवंशी ने आज बताया कि जिला कलेक्टर के नर्दिेश पर भेजे गए शासकीय दल द्वारा बड़वानी क्षेत्र में अनुपस्थित पाए गए 16 शक्षिकों का एक माह का वेतन तथा वेतन वृद्धि रोकने के नर्दिेश दिए गए हैं। इसके अलावा उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है। इसके पूर्व पिछले 10 दिनों के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले तथा शाला से जल्दी जाने वाले 30 शक्षिक निलंबित और दो बर्खास्त किए जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।