पहल : ट्रिपल आईटी भागलपुर कराएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्लोमा
भागलपुर ट्रिपल आईटी में डिग्री के साथ-साथ छात्रों को डिप्लोमा कोर्स कराएगा। इसको लेकर भागलपुर ट्रिपल आईटी और विटी रिसर्च फाउंडेशन के बीच समझौता हुआ है। अक्टूबर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिप्लोमा...
भागलपुर ट्रिपल आईटी में डिग्री के साथ-साथ छात्रों को डिप्लोमा कोर्स कराएगा। इसको लेकर भागलपुर ट्रिपल आईटी और विटी रिसर्च फाउंडेशन के बीच समझौता हुआ है। अक्टूबर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत होगी। दोनों संस्थानों के बीच सिलेबस और अन्य चीजों पर काम हो रहा है।
ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने कहा कि विटी रिसर्च फाउंडेशन के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत होगी। यह 12 माह का कोर्स होगा। इसमें ट्रिपल आईटी में पढ़ाई करने वाले छात्र सहित दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र भी शामिल हो सकते हैं।
वहीं, विटी रिसर्च फाउंडेशन के कुंदन कुमार लाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत डिप्लोमा कोर्स चलाया जाएगा। इंजीनियरिंग के छात्र डिग्री की पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स भी कर सकेंगे। ट्रिपल आईटी से छात्रों को एक साथ डिग्री और डिप्लोमा की डिग्री मिलेगी। इससे आगे प्लेसमेंट में छात्रों को काफी मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।