एकेटीयू में हर हफ्ते कैरी ओवर परीक्षा की पहल, बैक पेपर के लिए खत्म होगा इंतजार
एकेटीयू के विद्यार्थियों को अब बैक पेपर के लिए साल के अंत तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगले सत्र से जिन छात्रों का बैक पेपर लगेगा, वह अपनी सुविधा अनुसार जब चाहें (हर रविवार) परीक्षा दे सकेंगे। प्राविधि
एकेटीयू के विद्यार्थियों को अब बैक पेपर के लिए साल के अंत तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगले सत्र से जिन छात्रों का बैक पेपर लगेगा, वह अपनी सुविधा अनुसार जब चाहें (हर रविवार) परीक्षा दे सकेंगे। प्राविधिक विवि द्वारा सत्र 2024-25 से इसे लागू करने की तैयारी है।
नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत पाठ्यक्रम और परीक्षा को सरल बनाने के लिए का प्रावधान है। यदि एकेटीयू इसे लागू करने में कामयाब रहा तो छात्रों को पूरी तैयारी के साथ बैक पेपर की परीक्षा देने का समय मिलेगा। इससे एकेटीयू प्रशासन भी अपनी सेमेस्टर परीक्षाएं 22-25 दिनों की बजाय 12-13 दिनों में ही संपन्न करा सकेगा। इससे छात्रों को पढ़ाई के लिए भी करीब एक महीने का अतिरिक्त समय मिलेगा।
अब तक किसी पेपर में बैक लग जाने पर कैरीओवर की परीक्षा एक साल पर होती थी। यानी दिसंबर की परीक्षा में बैकपेपर लगने पर दिसंबर और मई में बैक पेपर लगने पर मई तक का इंतजार करना पड़ता था। जब सेमेस्टर परीक्षाएं आती थीं तो छात्रों को सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही बैक पेपर की भी परीक्षा देनी होती थी। अंतिम वर्ष में आते-आते चार-पांच विषयों में बैक पेपर लग जाता था।
बीटेक समेत अन्य विषयों के अंतिम वर्ष के छात्रों को इससे बड़ा लाभ मिलेगा। प्राय बीटेक छात्रों को चौथे वर्ष में ही प्लेसमेंट मिल जाता है।
नई दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 30 सितंबर और एक अक्तूबर को टेक्नोलॉजी एंड भारतीय भाषा समिट का आयोजन होगा। इसमें एकेटीयू भी शामिल होगा। हर संस्थान से दो शिक्षक, एक शोध छात्र, तकनीकी से जुड़ा छात्र होना चाहिए।
छात्र हित में कैरीओवर की परीक्षा हर हफ्ते करने के निर्णय पर विचार किया जा रहा है। सब कुछ सही रहा तो अगले सत्र से इसे लागू किया जा सकेगा। इससे छात्रों पर परीक्षा का दबाव नहीं होगा।- प्रो. जेपी पाण्डेय, कुलपति
बहुविकल्पीय परीक्षा का आयोजन भी संभव
एकेटीयू इस बात पर भी विचार कर रहा है कि कैरीओवर परीक्षा एमसीक्यू आधारित कराई जाए। ओएमआर सीट के मूल्यांकन में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। ऑनलाइन परीक्षा होने के नाते परिणाम भी अधिकतम दो-तीन दिन में आ जाएंगे। फिलहाल अभी दोनों विकल्पों पर विचार चल रहा है।
कैरीओवर आने पर मेडल नहीं मिलेंगे
यदि किसी छात्र ने पढ़ाई के दौरान एक पेपर में भी कैरीओवर परीक्षा दी होगी और वह अपने वैच में टॉपरों की सूची में शामिल होगा, तो भी उसे मेडल नहीं मिलेगा। दूसरा कैरीओवर में भले ही उसे ए ग्रेड मिले हों लेकिन परिणाम में उसे नीचे के अंक दिए जाएंगे।
काउंसलिंग आज से-लखनऊ। एकेटीयू से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग गुरुवार से शुरू होगी। जबकि बीटेक के लिए 19 हजार अभ्यर्थियों ने सीट कन्फर्मेशन फीस जमा कर दी। एकेटीयू में प्रथम चरण की काउंसलिंग के तहत बीटेक में प्रवेश के लिए 23793 सीटों के अलॉटमेंट के सापेक्ष बुधवार की शाम तक करीब 19 हजार अभ्यर्थियों ने सीट कन्फर्मेशन फीस जमा कर दी। वहीं लगभग 5 हजार अभ्यर्थियों ने सीट को फ्रीज किया है। जिन अथ्यर्थियों ने सीट फ्रीज नहीं किया है उनकी सीट अपने आप फ्लोट हो जाएगी। सीयूईटी यूजी के पाठ्यक्रमों में 2817 सीटों के अलॉटमेंट में से 722 ने फीस जमा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।