यूपी बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन कापियां बदलने की सूचना, एसटीएफ ने मारा छापा
यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कापियां बदली जा रही हैं। पहले कापियां एक स्कूल में लिखी जाती हैं। वहां से सेंटर पर आती हैं। इस सूचना पर शनिवार को एसटीएफ आगरा यूनिट ने रहनकलां (एत्मादपुर) स्थित ईश्व
यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कापियां बदली जा रही हैं। पहले कापियां एक स्कूल में लिखी जाती हैं। वहां से सेंटर पर आती हैं। इस सूचना पर शनिवार को एसटीएफ आगरा यूनिट ने रहनकलां (एत्मादपुर) स्थित ईश्वरी देवी इंटर कॉलेज में छापा मारा। परीक्षा केंद्र पर छापे से पहले एसटीएफ उस विद्यालय में भी गई जहां कापी लिखने की सूचना थी। दोनों ही जगह सूचना की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि परीक्षा केंद्र पर कुछ नकल सामग्री मिली। उसे सील किया गया। यूपी बोर्ड की शनिवारी को आखिरी परीक्षा थी। रसायन विज्ञान और समाज शास्त्र का पेपर चल रहा था। एसटीएफ आगरा यूनिट के इंस्पेक्टर हुकुम सिंह और यतेंद्र शर्मा ने टीम के साथ रहनकलां में रेलवे लाइन के पास स्थित एक विद्यालय में दबिश दी। सूचना थी कि यहां कापियां लिखी जाती हैं। मौके पर कुछ ऐसा नहीं मिला। यहां से एटीएफ टीम परीक्षा केंद्र ईश्वरी देवी इंटर कॉलेज पहुंची।
वहां भी कापियां बदलने की पुष्टि नहीं हुई। छानबीन में विद्यालय के पिछले हिस्से में रोशनदान खुले मिले। कक्षों और शौचालय के पास कुछ पर्चियां पड़ी मिलीं। उन्हें सील किया गया। घटना की जानकारी डीआईओएस को दी गई। हालांकि परीक्षा केंद्र पर कोई विद्यार्थी नकल करते नहीं पकड़ा गया। किसी के पास नकल नहीं मिली। एसटीएफ के अनुसार, परीक्षा केंद्र के पीछे बाहरी लोगों की भीड़ जुटी थी। आस-पास के लोगों ने बताया कि रोशनदान से नकल अंदर फेंकी जाती है। बाहरी लोगों में कुछ शिक्षक भी थे। पूछताछ शुरू होते ही मौके से भीड़ खिसक गई।
आखिरी दिन सक्रियता में खाली हाथ
एसटीएफ को परीक्षा में नकल रोकने के लिए लगाया था। आगरा यूनिट ने जोन में संवेदनशील केंद्रों को चिह्नित किया था। एक मोबाइल नंबर भी सूचना के लिए जारी किया था। 10वीं और 12वीं की परीक्षा समाप्त हो गईं। एसटीएफ पूरी परीक्षा में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई। आखिरी दिन एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई का प्रयास किया मगर सूचना फिस्स निकली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।