Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Railways Recruitment 2020: Walk-in for 29 Teaching Posts at nfr indianrailways gov in check new interview dates

नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे में टीजीटी और पीजीटी की भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू टले

नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे ने पार्ट टाइम टीचर के 28 पदों पर भर्तियां निकाली है जिसका सेलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगा। इस भर्ती के माध्यम से पीजीटी, टीजीटी और प्राइमरी टीचर के पद भरे जाएंगे।...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 25 March 2020 09:34 PM
share Share

नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे ने पार्ट टाइम टीचर के 28 पदों पर भर्तियां निकाली है जिसका सेलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगा। इस भर्ती के माध्यम से पीजीटी, टीजीटी और प्राइमरी टीचर के पद भरे जाएंगे।  पीजीटी और पीआरटी के लिए 30 मार्च सुबह 10 बजे से और टीजीटी के लिए 31 मार्च 2020 सुबह 10 बजे से इंटरव्यू होने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते ये टल गए हैं। नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

ये नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएंगी। इच्छुक और योग्यत अभ्यर्थी तय तिथि पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।  

नियुक्ति स्थल के अनुसार रिक्तियां
नेताजी विद्यापीठ, रेलवे एचएस स्कूल, मालीगांव
पीजीटी, कुल पद : 06 

(विषय के अनुसार पद )
- जूलॉजी : 01            - बायोलॉजी : 01 
- पॉलिटिकल साइंस : 01        - इकोनॉमिक्स, : 01
- असमी : 01            - हिस्ट्री : 01

टीजीटी, कुल पद : 03
(विषय के अनुसार पद )

- हिन्दी : 02            - पीटीआई : 01
प्राइमरी टीचर (इंग्लिश मीडियम), पद : 04

रेलवे एसएस स्कूल, मालीगांव
पीजीटी (बिजनेस स्टडीज), कुल पद : 01

टीजीटी, कुल पद : 14
(विषय के अनुसार पद )

- पीटीआई : 02            -  हिन्दी: 01
- म्यूजिक-सिंगर: 01            - बायो साइंस : 01
- ज्योग्राफी : 01            -  इंग्लिश : 02
- प्योर साइंस : 02            -  फाइन आर्ट्स : 01
- कंप्यूटर साइंस : 01            - असमी : 01
- डांस : 01

योग्यता विषयों के अनुसार 
-   पीजीटी के लिए : पद से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बीएड किया हो।
-   टीजीटी के लिए : पद से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री के साथ बीएड किया हो। साथ ही अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
-   पीटीआई के लिए : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। साथ ही फिजिकल ट्रेनिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो।  या बीपीएड किया हो।
-   फाइन आर्ट्स के लिए : फाइट आर्ट्स /ड्राइंग एंड पेटिंग में बैचलर डिग्री हो। या फाइन आर्ट्स में दो वर्षीय डिप्लोमा हो।
-   म्यूजिक/डांस : 12वीं पास हो। पद से संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता हो।

-   प्राइमरी टीचर के लिए : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक और बीएड की डिग्री हो।  या  12वीं पास हो। साथ ही एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा किया हो।  केंद्र या राज्य सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो। 

आयुसीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 65 वर्ष।

मासिक वेतन 
पीजीटी- 27,500 रुपये। टीजीटी- 26,250 रुपये। 
प्राइमरी टीचर - 21,250 रुपये।

आवेदन शुल्क : देय नहीं

वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन का स्थान : ऑफिस ऑफ द जनरल मैनेजर (पर्सनेल), जीएम ऑफिस कॉम्प्लेक्स, मालीगांव, नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे, गुवाहाटी 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें