Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Navy Recruitment 2023: Recruitment for 275 apprentice posts in Navy apply till January 1

Indian Navy Recruitment 2023: नौसेना में 275 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 1 जनवरी तक करें आवेदन

Indian Navy Apprentice Vacancy 2023: 10वीं पास और आईटीआई का ट्रेड सर्टिफिकेट रखने वाले अभ्यर्थियों के पास इंडियन नैवी में अप्रेंटिस की जॉब पाने का सुनहरा मौका है। इंडियन नैवी की इस वैकेंसी के लिए आवेद

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 03:36 PM
share Share

Indian Navy Recruitment 2023: भारती नौसेना ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन नैवी अप्रेंटिस वैकेंसी में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नवल डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इंडियन नैवी की इस भर्ती में आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2024 है। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इंडियन नैवी अप्रेंटिस लिखित परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2024 किया जाएगा। वहीं इसका रिजल्ट 2 मार्च 2024 को जारी होगा। इंडियन नैवी की इस वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तों ठीक से पढ़ लें।

रिक्तियों का ब्योरा : 
इंडिसन नैवी की इस वैकेंसी में विभिन्न ट्रेड्स के अप्रेंटिस के कुल 275 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

इंडियन नैवी भर्ती आयु सीमा - 
स्किल डेवलपमेंट और आंत्रप्रिन्योरिश मिनिस्ट्री के अनुसार, इस भर्ती में कोई आयु सीमा नहीं है। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष हो। खतरनाक कार्यों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

इंडियन नैवी भर्ती की आवेदन योग्यता :
अप्रेंटिस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को एसएससी या मैट्रिक या कक्षा 10 की परीक्षा न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ या इसके समतुल्य पास होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। ट्रेड सर्टिफिकेट 65 फीसदी अंकों के साथ हो।

इंडियन नैवी अप्रेंटिस भर्ती में ऐसे करें आवेदन:

  • अप्रेंटिस इंडिया की वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
  • अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
  • जरूरी सूचनाएं जैसे कैंटैक्ट एड्रेस, ट्रेड प्रिफरेंस आदि की डिटेल्स भरें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
  • अभ्यर्थी यहां डिटेल्ड नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Indian Navy Recruitment 2023 Notification 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें