Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Army Recruitment Rally : Medical Examination for sena bharti rally will commence from 21 September

इंडियन आर्मी भर्ती रैली : सेना में भर्ती के लिए मेडिकल परीक्षा 21 सितंबर से

उत्तर प्रदेश फतेहपुर में 13 जिलों के लिए हुई सेना भर्ती रैली का मेडिकल शुरू हो गया है। लखनऊ में 21 सितम्बर से मेडिकल परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को बेस अस्पताल में 21 सितम्बर से और कमांड...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, लखनऊFri, 18 Sep 2020 06:30 AM
share Share

उत्तर प्रदेश फतेहपुर में 13 जिलों के लिए हुई सेना भर्ती रैली का मेडिकल शुरू हो गया है। लखनऊ में 21 सितम्बर से मेडिकल परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को बेस अस्पताल में 21 सितम्बर से और कमांड अस्पताल में 25 सितम्बर से रिपोर्ट करने को कहा गया है।
   
फतेहपुर रिक्रूटमेंट रैली 2002 का आयोजन दो फरवरी को फतेहपुर में हुआ था। इसमें प्रदेश के 13 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कोविड-19 महामारी के कारण मेडिकल परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। लखनऊ में 488 उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा होनी है।

यूपी में कोटे के लोगों के लिए सेना भर्ती रैली 5 अक्तूबर से
5 से 15 अक्टूबर के बीच जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में सेना भर्ती रैली होगी। भर्ती रैली युद्ध  विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजीमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों व युद्ध के दौरान शहीद एवं घायल सैनिकों के पुत्र व सगे भाइयों के लिए होगी। इनके अलावा रैली में अन्य रेजीमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के भाई, पुत्र तथा कानूनी रूप से गोद लिए बच्चे तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं। 5 अक्टूबर को सैनिक सामान्य ड्यूटी की भर्ती होगी। इसमें खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। 
   
जिन खिलाड़ियों को 2 मार्च से 5 मार्च 2020 तक वालीबाल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स तथा गोलीबारी खेल प्रशिक्षण के दौरान शॉर्टलिस्ट किया गया है वह इसमें शामिल हो सकते हैं।  14 अक्तूबर को सैनिक ट्रेडसमैन के लिए भर्ती होगी।

छह से आठ अक्तूबर के बीच यूपी की भर्ती
छह अक्टूबर को सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, कांशी राम नगर, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ तथा मेरठ के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। 7 अक्तूबर को बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं, भदोही, बुलंदशहर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, जालौन, हापुड़, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, संतकबीरनगर और शाहजहांपुर के युवा भाग ले सकते हैं। 8 अक्तूबर को चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर आदि के युवा भाग ले सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें