Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian army agniveer recruitment rally for agra start from july 14 know about full schedule

अग्निवीर भर्ती रैली आगरा 2024: कल से शुरू होगी रैली, यहां देखें डेट वाइज पूरा शेड्यूल

Agniveer Recruitment Rally: अग्निवीर भर्ती रैली आगरा 2024 14 जुलाई को शुरू होगी। अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले छात्र इस रैली में भाग लेंगे। आइए जानते हैं पू

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 July 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

Agniveer Recruitment Rally: अगर आप भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं, तो आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस आगरा  14 जुलाई से 1 अगस्त 2024 तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार आगरा कैंट में अग्निवीर, सैनिक टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही फार्मा श्रेणियों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन कर रहा है।

अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले छात्र इस रैली में भाग लेंगे, जिनमें से लगभग 15,000 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

यह भर्ती तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में आगरा में सेना भर्ती कार्यालय के जिम्मेदारी क्षेत्र के सभी 12 जिलों से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) श्रेणियों के युवा शामिल होंगे।

दूसरे चरण में सैनिक टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट की केंद्रीय श्रेणी शामिल होगी, जिसके बाद तीसरा चरण सिपाही फार्मा की श्रेणी के लिए आयोजित किया जाएगा।  

आगरा अग्निवीर भर्ती रैली में उत्तर प्रदेश के 12 जिलों आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा जिलों के युवा भाग लेंगे। इसके बाद एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही फार्मा रैली के लिए आयोजित रैली में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के उम्मीदवार भाग लेंगे। सभी उम्मीदवारों के लिए 30 जून 2024 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।  उम्मीदवारों  को निर्देश दिया गया है कि वे अपने एडमिट कार्ड में नामांकित दिन पर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार आगरा कैंट में 1 बजे रिपोर्ट करें।

उम्मीदवारों के सिलेक्ट होने के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। जो  निष्पक्ष, पारदर्शी और कठोर है।  स्क्रीनिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को कई टेस्ट से गुजरना होगा।
जिसमें निर्धारित समय में पूरी की जाने वाली 1.6 किमी की दौड़, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट,डॉक्यूमेंटेंशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।

यहां देखें भर्ती का पूरा शेड्यूल

14 जुलाई, 2024: अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) श्रेणियों के लिए एक भर्ती रैली सभी 12 जिलों, यानी आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झाँसी, के लिए आयोजित की जाएगी। एआरओ आगरा के अंतर्गत कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा  में आयोजित की जाएगी।

15 जुलाई, 2024: अग्निवीर कार्यालय सहायक/अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी की भर्ती सभी 12 जिलों यानी आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी।

16 जुलाई, 2024: अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए भर्ती हाथरस और झांसी जिलों के उम्मीदवारों के लिए होगी।

17 जुलाई, 2024: अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए भर्ती ललितपुर, मैनपुरी और जालौन जिलों के लिए आयोजित की जाएगी।

18 जुलाई 2024 - अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए भर्ती इटावा, फिरोजाबाद और कासगंज जिलों के लिए होगी।

19 जुलाई, 2024: अलीगढ़ जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती के लिए रैली आयोजित की जानी है।

20 जुलाई, 2024: अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती एटा और मथुरा (Chhatta और गोवर्धन तहसील) जिलों के उम्मीदवारों के लिए होगी।

21 जुलाई, 2024: अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती मथुरा (मथुरा, महावन और मात तहसील) जिले के उम्मीदवारों के लिए होगी।

22 जुलाई, 2024: अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती आगरा (एत्मादपुर, किरौली और फतेहाबाद तहसील) जिले के लिए होगी।

23 जुलाई 2024: अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती आगरा (आगरा, बाह और खेरागढ़ तहसील) जिले के लिए होगी।

24 और 25 जुलाई, 2024: मेडिकल और फाइनल डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड आयोजित किया जाएगा।

27 जुलाई, 2024: यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सैनिक टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट कैटेगरी के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी।

28 और 29 जुलाई, 2024: सैनिक टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट का मेडिकल किया जाएगा।

30 जुलाई, 2024: यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मा श्रेणी के लिए भर्ती की जाएगी।

31 जुलाई और 1 अगस्त, 2024: सिपाही फार्मा और सिपाही फार्मा के मेडिकल और सिपाही  टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट के लिए फाइनल डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड आयोजित किया जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें