Hindi Newsकरियर न्यूज़indian air force airman result 2018 declared candidates can check now on official website in 4 steps

Air force result 2018: आईएएफ एयरमैन का रिजल्ट जारी, 4 स्टेप में चेक करें

Air Force Result 2018 Declared : भारतीय वायुसेना ने एयरमैन चयन 02/2019 के तहत एयरफोर्स 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट 9 अक्टूबर (मंगलवार) को दोपहर करीब 11 बजे एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 27 Feb 2019 01:46 PM
share Share
Follow Us on

Air Force Result 2018 Declared : भारतीय वायुसेना ने एयरमैन चयन 02/2019 के तहत एयरफोर्स 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट 9 अक्टूबर (मंगलवार) को दोपहर करीब 11 बजे एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जारी किया गया। हालांकि वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने या तकनीकी कारणों की वजह से अभी दी गई वेबसाइट नहीं खुल रही।

जैसे ही वेबसाइट की तकनीकी खामियां दूर होंगी वैसे उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इंडियन एयरफोर्स एयरमैन की परीक्षाएं 13 और 16 सितंबर 2018 को आयोजित हुई थीं।

 

4 स्टेप में चेक करें रिजल्ट-

1- सबसे पहले वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाएं।

2- यहां अब check your Air Force 02/2019 STAR Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।

3- अब जो पेज खुलेगा उस पर कुछ जरूरी सूचनाएं जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराएं।

4- अब आपके सामने होगा। इस वेबसाइट पर जल्द ही उन उम्मीदवारों की लिस्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी जिनका चयन फेस-2 की परीक्षा के लिए किया हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें