Hindi Newsकरियर न्यूज़India Post released UP GDS result at indiapostgovin

India Post UP GDS Result 2023: पीडीएफ फॉर्मेट में परिणाम जारी, देखें लिंक

UP GDS Result 2023: डाक विभाग, संचार मंत्रालय ने मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश (यूपी) जीडीएस परिणाम की घोषणा कर दी है। भारतीय डाक ने यूपी जीडीएस परिणाम और यूपी डाक में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 11 March 2023 10:41 PM
share Share
Follow Us on

UP GDS Result 2023: डाक विभाग, संचार मंत्रालय ने मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश (यूपी) जीडीएस परिणाम की घोषणा कर दी है। भारतीय डाक ने यूपी जीडीएस परिणाम और यूपी डाक में ग्रामीण डाक सेवक  (GDS) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार अपना एग्जाम क्वालिफाइंग स्टेटस चेक करने के लिए यूपी जीडीएस परिणाम डाउनलोड आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in से कर सकते हैं।

कुल 7987 पद उत्तर प्रदेश जीडीएस परिणाम 2023 के आधार पर भरे जाएंगे। यूपी जीडीएस परिणाम 2023 की घोषणा के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा ताकि ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए चयन किया जा सके।

जिन उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण डाक सेवक पदों की 7987 रिक्तियों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट - indiapostgdsonline.gov.in से अपना सिलेक्शन स्टेटस चेक कर सकते हैं। यूपी जीडीएस परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। इसमें पंजीकरण संख्या, उम्मीदवार का नाम, प्राप्त अंकों का प्रतिशत, डिवीजन, ऑफिस, पद का नाम, पोस्ट कम्यूनिटी, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीख, जेंडर आदि शामिल हैं। आपको फिर से बता दें,  7987 पदों के लिए यूपी जीडीएस परिणाम घोषित किया गया है। कुल उपलब्ध पदों में से 3473 जनरल वर्ग के लिए और 2085 ओबीसी उम्मीदवारों के लिए हैं।

UP GDS Result 2023 PDF Download: ऐसे करें चेक
 

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर " India Post result" टैब पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब आपको " India Post UP GDS Result 2023" लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4- अब मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 5- बिहार जीडीएस का रिजल्ट ली आपके सामने होगा।

स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 7- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें