Hindi Newsकरियर न्यूज़India Post Recruitment 2023: Recruitment of 12828 Gramin Dak Sevaks in Indian Postal Department see details

India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग में 12828 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती, देखिए डिटेल्स

India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग ने अभ्यर्थियों ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की इस वैकेंसी मे

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 May 2023 02:53 PM
share Share
Follow Us on

India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग ने अभ्यर्थियों ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हों वे इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट के इस भर्ती अभियान में संस्थान में कुल 12828 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। 

भारतीय डाक की इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 मई को शुरू होगी और 21 जून 2023 को समाप्त होगी। वहीं आवेदन करेक्शन की विंडो 12 जून से 14 जून 2023 तक के लिए खुलेगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पहले आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तें, वेतनमान आदि की विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन जरूर देख लें। आगे पढ़िए भर्ती से जुड़ी कुछ अहम शर्तें-

आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष।

आवेदन योग्यता -
इंडिया पोस्ट जीडीएस (ग्रामीण डाक सेवक) के लिए आवेदक के पास सेकंडरी स्कूल एग्जामिनेशन (कक्षा 10) पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। 10वीं या हाईस्कूल की परीक्षा अभ्यर्थी को मैथ्स और अंग्रेजी विषयों के साथ राज्य सरकार या केंद्र सरकार के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की होनी चाहिए। या मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :
चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की छंटनी उनके द्वारा मैट्रिक परीक्षा में प्राप्ताकों/ग्रेड्स/प्वॉइंट्स के आधार पर की जाएगी। 

आवेदन शुल्क : इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ओवदन शुल्क के रूप में 100 रुपए संबंधित डिविजन के नाम जमा कराने होंगे। एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थी व दिव्यांगों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें