Hindi Newsकरियर न्यूज़India Post Recruitment 2022 : sarkari naukri Group C Posts Check Application Form

भारतीय डाक विभाग में 8वीं पास के लिए भर्तियां, 17 अक्टूबर तक करें आवेदन

India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक विभाग ने ग्रुप सी स्तर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत एमवी मैकेनिक, एमवी इलेक्ट्रिशियन, पेंटर, वेल्डर और कारपेंटर की वैकेंसी भरी जाएंगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Sep 2022 09:55 AM
share Share

India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक विभाग ने ग्रुप सी स्तर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत एमवी मैकेनिक, एमवी इलेक्ट्रिशियन, पेंटर, वेल्डर और कारपेंटर की वैकेंसी भरी जाएंगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को डाक से आवेदन भेजना होगा। आवेदन 17 अक्टूबर 2022 तक पहुंच जाना चाहिए।  

पदों का ब्योरा ( India Post Recruitment Group C Vacancy Details )
एमवी मैकेनिक - 1 पद
एमवी इलेक्ट्रीशियन - 2 पद
पेंटर - 1 पद 
वेल्डर - 1 पद
कारपेंटर - 2 पद

योग्यता - संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट। या 8वीं पास के साथ एक साल का अनुभव। 
एमपी मैकेनिक पद के लिए ड्राइविंग लाइसेंस(हेवी मोटर व्हीकल) होना जरूरी। 

आयु सीमा - 18 वर्ष से 30 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से होगी। 

सैलरी- 19900 से 63200 रुपये (लेवल-2)

चयन - ट्रेड टेस्ट 

कैसे करें आवेदन 
- आवेदन पत्र इंग्लिश, हिंदी या तमिल किसी एक भाषा में भरकर भेजना होगा। 
- आवेदन पत्र के साथ एक 100 रुपये का आईपीओ लगाएं - आईपीओ the manager, mail motor service, madurai के फेवर में हो।
- आवेदन के साथ सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट की प्रतियां लगाएं  - 
आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, टेक्निकल प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रेड एक्सपीरियंस, जाति प्रमाण पत्र।

- आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर लिखना होगा-  “Application for the post of Skilled Artisan in trade”. 
- इस पते पर भेजें- “The Manager, Mail Motor Service, CTO compound, Tallakulam, Madurai-625002”। 
- आवेदन स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से ही भेजें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें