Hindi Newsकरियर न्यूज़India Post Recruitment 2020: Recruitment of 144 posts of postmen in Gujarat Circle

India Post Recruitment 2020: गुजरात सर्किल में पोस्टमैन के 144 पदों पर भर्ती

India Post GDS Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। गुजरात सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की 144 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Sun, 12 July 2020 05:18 PM
share Share
Follow Us on

India Post GDS Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। गुजरात सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की 144 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 5 अगस्त है। इन पदों के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार appost.in या www.indiapost.gov.in पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं। गुजरात सर्किल के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू हो गए यहां 31 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा यानी किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन, मल्टीटास्किंग स्टाफ।

महत्वपूर्ण आवेदन तिथियां-

आवेदन शुरू होने की तिथि :10-07-2020

आवेदन की आखिरी तारीख : 30-07-2020

 

आयु सीमा 
- पोस्टमैन या पोस्टल असिस्टेंट के लिए 18 से 27 वर्ष। वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

  • - मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। जिन अभ्यर्थी ने पहले प्रयास में दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की, उन्हें वरीयता दी जाएगी।
  • - अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की वरीयता प्राप्त नहीं होगी।
  • - गुजराती भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

 

जीडीएस भर्ती आवेदन प्रक्रिया :

  • - उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट ( http://appost.in/gdsonline ) लॉगइन करें। फिर होमपेज पर बाईं तरफ मौजूद Gujarat, Haryana, Madhya Pradesh , Uttarakhand लिंक पर क्लिक करने पर नियुक्ति का विज्ञापन खुलेगा। विज्ञापन से अपनी योग्यता जांचें।
  • - ऑनलाइन आवेदन के लिए Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • - ऑनलाइन आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए होमपेज पर ‘स्टेप्स टू अप्लाई’ सेक्शन में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। खुलने वाले फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर सब्मिट डिटेल्स बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इसे नोट कर लें। 
  • - इसके बाद फिर से होमपेज पर जाएं। सबसे पहले शुल्क का भुगतान करें। इसके लिए पे-ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और निर्देशानुसार भुगतान प्रक्रिया करें।  इसके बाद ‘अप्लाई ऑनलाइन हियर’ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • - अगले वेबपेज पर सर्कल का चयन करना होगा। ऐसा करने के बाद आवेदन फॉर्म सामने आएगा। इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।  

 

यहां देखें गुजरात डाक विभाग का भर्ती नोटिफिकेशन:  india post Postal-Asst-Postman recruitment Gujarat Circle

गुजरात डाक विभाग की वेबसाइट - www.indiapost.gov.in

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें