भारतीय डाक विभाग भर्ती 2019: 10वीं पास के लिए ग्रामीण डाक सेवक की 5778 भर्तियां, बिना परीक्षा और इंटरव्यू के मिलेगी Job
पश्चिम बंगाल डाक विभाग सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन का लिंक फिर से एक्टिव कर दिया गया है। ये लिंक सिर्फ पश्चिम बंगाल मदरसा एजुकेशन बोर्ड के उम्मीदवारों के लिए खोला गया है। हाईकोर्ट...
पश्चिम बंगाल डाक विभाग सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन का लिंक फिर से एक्टिव कर दिया गया है। ये लिंक सिर्फ पश्चिम बंगाल मदरसा एजुकेशन बोर्ड के उम्मीदवारों के लिए खोला गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस लिंक को एक्टिव किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2019 है। डाक विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ये सूचना दी है। ये नियुक्तियां पश्चिम बंगाल सर्कल के अलग-अलग डिविजन में की जाएंगी। डाक विभाग ने पिछले साल ये भर्तियां (RECTT./R-100/ONLINE/GDS/VOL-VI DATED 05.04.2018) निकाली थीं। कोई परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे।
ग्रामीण डाक सेवक, कुल पद : 5778
(रिक्तियों का वर्गवार विवरण)
- अनारक्षित, पद : 2760
- ओबीसी, पद : 1328
- एससी, पद : 1184
- एसटी, पद : 286
- दिव्यांग, पद : 220
इन डिविजन में होंगी नियुक्तियां
अलीपुर, बारासत, बीरभूम, कलकत्ता साउथ, कोलकाता ईस्ट, कोलकाता नॉर्थ, मुर्शिदाबाद, नाडिया नॉर्थ, नाडिया साउथ, नॉर्थ प्रेसिडेंसी, साउथ प्रेसिडेंसी, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स, सिक्किम, कूच बिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, मालदा, वेस्ट दीनापुर, आसनसोल, बांकुरा, बर्धमान, कोन्तई, हुगली नॉर्थ, हुगली साउथ, हावड़ा, मिदनापुर, पुरुलिया, तामलुक
शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। जिन अभ्यर्थी ने पहले प्रयास में दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की, उन्हें वरीयता दी जाएगी।
- अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की वरीयता प्राप्त नहीं होगी।
टेक्निकल योग्यता
- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से स्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
- जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी।
वेतनमान (पद के अनुसार)
जीडीएस बीपीएम के लिए 2745 रुपये से 4245 रुपये।
जीडीएस पैकर के लिए 2295 रुपये से 3695 रुपये।
जीडीएस एमडी के लिए 266520 रुपये से 4165 रुपये।
जीडीएस एमसी के लिए 2295 रुपये से 3695 रुपये।
आयु सीमा
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयुसीमा का निर्धारण 05 अप्रैल 2018 के आधार पर किया जाएगा।
- अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा। उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
- यदि आवेदक ने प्राथमिकता के तौर पर पांच पदों का चुनाव किया है और मेरिट के आधार पर उसका एक से अधिक पदों के लिए चयन हो जाता है, तो उसे एक ही पद के लिए चयनित किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- शुल्क का भुगतान पोस्टल सर्कल में उन डाकघरों से किया जा सकता है, जहां भुगतान करने के लिए ऑनलाइन अधिसूचना दी गई है।
- उन पोस्ट सर्कल का नाम वेबसाइट ( http://appost.in/gdsonline ) पर दिया गया है।
- भुगतान करने के लिए उम्मीदवार को पंजीकरण संख्या को पीओ काउंटर पर बताना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
-उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट (http://appost.in/gdsonline ) लॉगइन करना होगा और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
वेबसाइट : http://appost.in , http://appost.in/gdsonline
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।