India Post GDS Result 2023: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का रिजल्ट घोषित, सभी सर्कल के नतीजों का डायरेक्ट लिंक यहां देखिए
India Post GDS Bharti Result 2023: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है। जीडीएस के लिए 10वीं परीक्षा के मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की
India Post GDS Bharti Result 2023: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है। जीडीएस के लिए 10वीं परीक्षा के मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की सूची सभी सर्कलों के लिए जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन किया हो वे इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर रिजल्ट लिस्ट में अपना नाम/रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों को जीडीएस पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है उन्हें अगले चरण की प्रक्रिया दस्तावेज वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों के दस्तावेज वेरीफिकेशन की डेट व टाइम बाद में जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
India Post GDS Result 2023 Link
इंडिया पोस्ट जीडीएस का रिजल्ट आसान स्टेप्स में ऐसे चेक करें:
- इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक India Post GDS Result 2023 पर क्लिक करें।
- अब पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुलेगी जहां अभ्यर्थी अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- इस पेज को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती में देशभर से कुल 40,889 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू हुई थी और 16 फरवरी तक आवेदन जमा कराने का मौका था। अधिक जानकारी के लिए इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर समय-समय पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।