Hindi Newsकरियर न्यूज़India Post announced recruitment for the post of Staff Car Driver 10th pass can apply

भारतीय डाक ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

India Post Recruitment 2024: अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास की और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र की जानकारी है, तो आप स्टाफ कार ड्राइवर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 June 2024 03:32 PM
share Share

India Post Recruitment 2024: अगर आपने 10वीं कक्षा पास कर ली है और सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। भारतीय डाक ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 23 जुलाई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एक बार आवेदन फॉर्म से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास की हो। उन्हें ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मोटर वाहन चलाने का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए और  होम गार्ड या सिविल वालंटियर के रूप में 3 साल की सर्विस होनी चाहिए।

उम्र सीमा

स्टाफ कार ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष निर्धारित की गई है।

सैलरी

वेतन का भुगतान इंडिया पोस्ट में चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में लेवल 2 के तहत 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक की सैलरी जाएगी। जो उम्मीदवार भारतीय डाक नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए। उसके बाद कृपया सब कुछ ध्यान से पढ़ें और फॉर्म भरें।

लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, भारत के ग्रामीण डाक सेवक में नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए 40,000 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं। विभाग द्वारा देश में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें