Hindi Newsकरियर न्यूज़Independence Day Speech In Hindi : short and easy 15 august speech 2023 swatantrata diwas bhashan

Independence Day Speech In Hindi : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सरल और शानदार भाषण

Independence Day Speech In Hindi : अगर आप स्कूल में भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहा हैं तो यहां से इसका उदाहरण ले सकते हैं। भाषण ऐसा होना चाहिए जो लोगों को जोड़े, उन्हें प्रभावित करें।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Aug 2023 05:27 AM
share Share
Follow Us on

Independence Day Speech In Hindi : 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश जश्न में डूबा हुआ है। देशवासी देशभक्ति की भावना से सराबोर है। 15 अगस्त के अवसर पर देश के स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों व विभिन्न अन्य संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। स्कूलों में भाषण, निबंध लेखन, कविता पाठ, पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चों को आजादी के दिन 15 अगस्त व उसकी सालगिरह के महत्व को समझाया जाता है। अगर आप स्कूल में भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहा हैं तो यहां से इसका उदाहरण ले सकते हैं। भाषण ऐसा होना चाहिए जो लोगों को जोड़े, उन्हें प्रभावित करें।  स्पीच देने से पहले कई प्रैक्टिस करें, ताकि जब आप भाषण दें तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और आप बिना रुके एक फ्लो में भाषण दे सकें। स्पीच में स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी जोशीली पंक्तियों आदि के बारे में जिक्र जरूर करें।

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण का उदाहरण ( Independence Day Speech )

प्रिय आदरणीय प्रिंसिपल, शिक्षणगण एवं मेरे प्यारे दोस्तों।
आज हम सभी लोग यहां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए है। भारत के इतिहास में और हर भारतीय नागरिक के जीवन में 15 अगस्त सबसे महत्वपूर्ण दिन है। यही वह दिन है जब भारत को 200 सालों की अंग्रेजों की दासता से मुक्ति मिली थी।  15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को काटकर ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजाद हुआ था। इसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया। हर भारतीय 15 अगस्त के इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाता आ रहा है। इस साल भारत की आजादी को 76 बरस पूरे हो गए हैं। देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 

यह ऐतिहासिक दिन है और हमारे देशवासियों के बीच देशप्रेम, समर्पण और एकता का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस का दिन देश में राष्ट्रीय अवकाश के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिनके त्याग और बलिदान के चलते भारत तो अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। आज का दिन इनकी बहादुरी, वीरता और शौर्य को नमन करने का दिन है। देश के इन स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी को पाने के लिए हमने लंबा संघर्ष किया। अपना पूरा जीवन, पूरी जवानी आजादी को पाने में झोंक दी। देश को आजाद कराने में महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, मंगल पाण्डे,  चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव, सरदार वल्लभभाई पटेल,  लाला लाजपत राय,जवाहरलाल नेहरु, लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक जैसे कई क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान रहा। भारत मां के इन सच्चे सपूतों के लंबे संघर्ष के कारण स्वतंत्रता का सपना साकार हुआ। आज 15 अगस्त, 1947 का जिक्र होते ही गर्व से हर भारतीय का सीना चौड़ा हो उठता है।

स्वतंत्रता दिवस के दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किला पर तिरंगा फहराते हैं। 21 तोपों की सलामी दी जाती है। राष्ट्रीय गान होता है।  प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते है और कई अहम घोषणाएं करते हैं। 

इस दिन देश के विकास, समस्याएं और चुनौतियां पर मंथन होता है। इस ऐतिहासिक अवसर पर हमें एकता, विविधता और प्रगति के उन मूल्यों को बनाए रखने के लिए शपथ लें, जिनके लिए हमारा देश जाना जाता है। हमें आज के दिन संविधान में लिखी बातों का पालन करने का संकल्प लेना चाहिए। 

अल्लामा इकबाल की पंक्तियां
यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रूमा सब मिट गए जहाँ से
अब तक मगर है बाक़ी नाम-व-निशाँ हमारा
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी यह गुलसिताँ हमारा

15 अगस्त के इस शुभ अवसर पर आप सभी को ढेर सारी शुभ कामनाएं। जय हिंद जय भारत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें