Independence Day Poster, Drawing, Painting : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के लिए शानदार पोस्टर और ड्रॉइंग
Independence Day poster drawing 2023: अगर आपके स्कूल या कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पोस्टर मेकिंग या ड्राइंग पेंटिंग संबंधी कॉन्पीटिशन होने जा रहा है तो नीचे दिए गए पोस्टर डिजाइन से आप आइडिया ले सकते है
Independence Day Poster, Drawing, Painting : इस साल हम 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। देश भर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी। 15 अगस्त के दिन हर साल भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हैं। हर वर्ष आजादी की सालगिरह पर स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों आदि में कई कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। अगर आपके स्कूल या कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पोस्टर मेकिंग या ड्राइंग पेंटिंग संबंधी कॉन्पीटिशन होने जा रहा है तो नीचे दिए गए पोस्टर डिजाइन से आप आइडिया ले सकते हैं। इन क्रिएटिव डिजाइंस को विभिन्न सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है।
इस दिन देश के कई राज्यों में पतंग उड़ाने की भी परंपरा है। बच्चे अगस्त आते ही पतंगबाजी में मशगूल हो जाते हैं। 15 अगस्तो को आसमां पतंगों से भरा रहता है।
हिन्दु्स्ता को आजादी दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अहम भूमिका रही थी। लेकिन आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी कि जब भारत को आजादी मिली थी तो महात्मा गांधी इस जश्न में नहीं थे।
15 अगस्त 1947 को पहली बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया था। उन्होंने वहां से भाषण भी दिया था, उस दिन से लगातार हर साल 15 अगस्त के दिन देश के पीएम लाल किले पर झंडा फहराते हैं और भाषण देते हैं।
ये देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया को 15 अगस्त 1945 में जापान से आजादी मिली थी।
बहरीन-
15 अगस्त 1971 में बहरीन को ब्रिटेन से आजादी मिली थी।
कांगो-
15 अगस्त 1960 में कांगों को फ्रांस से आजादी मिली थी।
लिकटेंस्टीन
15 अगस्त 1866 को लिकटेंस्टीन को जर्मनी से आजादी मिली थी।
स्वतंत्रता दिवस पर कविता
कविता - 1
प्यारा प्यारा मेरा देश,
सबसे न्यारा मेरा देश।
दुनिया जिस पर गर्व करे,
वो जगमग सितारा मेरा देश।
गंगा जमुना की माला का,
फूलों वाला मेरा देश।
अंतरिक्ष में ऊंचा जाता मेरा देश,
प्यारा प्यारा मेरा देश।
इतिहास में बढ़ चढ़ कर,
नाम लिखाए मेरा देश।
नित नए चेहरों में,
मुस्कानें लाता मेरा देश।।
जय हिंद... जय भारत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।