Hindi Newsकरियर न्यूज़In JEE Main Result 2 Delhi students ipshit madhav topper 100 percentile target is IIT Delhi and IIT Bombay

JEE Main में दिल्ली के 2 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल, एक टॉपर का टारगेट IIT दिल्ली तो दूसरे का IIT बॉम्बे

JEE Main में दिल्ली के इप्शित मित्तल और माधव बंसल ने 100 परसेंटाइल अंक अर्जित किए हैं। इप्शित मित्तल दिलशाद गार्डेन में परिवार के साथ रहते हैं और मयूर विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीWed, 14 Feb 2024 08:09 AM
share Share

जेईई मेन 2024 सेशन 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस परीक्षा में 23 उम्मीदवारों ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं, जिनमें दो प्रतिभागी दिल्ली से भी हैं। दिल्ली के इप्शित मित्तल और माधव बंसल ने 100 परसेंटाइल अंक अर्जित किए हैं। इप्शित मित्तल दिलशाद गार्डेन में परिवार के साथ रहते हैं और मयूर विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। उनकी इच्छा आईआईटी दिल्ली में दाखिला लेने की है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है। 

इप्शित मित्तल बताया कि गणित में रुचि होने के कारण इंजीनियर बनना चाहता हूं। मैंने तैयारी की थी और कोचिंग भी ली थी, लेकिन यकीन नहीं था कि मेरे 100 परसेंटाइल अंक आएंगे। इप्शित के पिता आदित्य मित्तल व्यापारी हैं, जबकि मां सुरभि मित्तल लेखिका हैं। इस अवसर पर एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डॉ. अमिता चौहान और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल मयूर विहार की प्रधानाचार्य मीनू कंवर ने छात्र इप्सित मित्तल को बधाई दी है। जेईई मेंस परीक्षा में उसने भौतिक में 100, रसायन विज्ञान में 100 और गणित में भी 99.98 एनटीए स्कोर किया है।

बिना तनाव पढ़ाई की : माधव
जेईई की मुख्य परीक्षा में 100 परसेंटाइल अर्जित करने वाले माधव बंसल राजधानी के द्वारका इलाके में रहते हैं। माधव ने बताया कि परीक्षा को लेकर किसी तरह का तनाव नहीं लिया। उनके पिता संदीप बंसल उद्यमी हैं और मां श्रुति बंसल गृहिणी हैं। उन्होंने इस सफलता के श्रेय अपने परिवार और कोचिंग संस्थान फिटजी को दिया है। उन्होंने बताया कि भाई आईआईटी बीएचयू में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा सहयोग किया। माधव आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई करना चाहते हैं। उनका कहना है कि जो लोग तैयारी कर रहे हैं वह फोकस होकर पढ़ाई करें और बिना तनाव लिए पढ़ें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें