Hindi Newsकरियर न्यूज़Important notice issued regarding UP Police Fire Secondary Officer Promotion Examination

यूपी पुलिस अग्निशमन द्वितीयक अधिकारी प्रोन्नति परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने अग्निशमन द्वितीय अधिकारी प्रोन्नति परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार,...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 3 Oct 2021 03:35 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने अग्निशमन द्वितीय अधिकारी प्रोन्नति परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है।

यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, फायर सैफ्टी ऑफिसर के रिक्त 12 पदों के लिए अनुपयुक्त अभ्यर्थियों के आवेदन अस्वीकार करते हुए 18 पात्र कर्मियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। योग्य अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 09-10-2021 को किया जाना प्रस्तावित है।

अग्निशमन अधिकारी की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में अभ्यर्थियों को 3.2 किमी की दौड़ 35 मिनट में पूरी करनी होगी।

उपर्युक्त पदों के लिए होने वाली पीईटी के लिए प्रवेश पत्र नियुक्ति जनपद/वाहिनी/इकाईवार सूची उन जनपदों या वाहिनी या ईकाई से प्राप्त किए जा सकेंगे। अर्ह अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र अपने कार्यालय अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करके प्रवेश पत्र में लगे फोटो को सत्यापित व हस्ताक्षरित कराएंगे। अधिक जानकारी के लिए लिए नीचे दिए नोटिस पर वेबसाइट uppbpb.gov.in को देख सकते हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें