देश के 23 IIT संस्थानों के लिए प्लेसमेंट पॉलिसी धनबाद में होगी तय, कल होगी अहम बैठक
देश के सभी 23 आईआईटी के करियर डेवलपमेंट/ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख की ऑल आईआईटी प्लेसमेंट कमेटी (एआईपीसी) की बैठक आईआईटी धनबाद में होगी। आईआईटी धनबाद में 24 सितंबर को बैठक का आयोजन हो रहा ह
देश के सभी 23 आईआईटी के करियर डेवलपमेंट/ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख की ऑल आईआईटी प्लेसमेंट कमेटी (एआईपीसी) की बैठक आईआईटी धनबाद में होगी। आईआईटी धनबाद में 24 सितंबर को बैठक का आयोजन हो रहा है। तैयारी अंतिम चरण में है। महत्वपूर्ण यह है कि आईआईटी धनबाद की करियर डेवलपमेंट सेंटर की प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. देवजानी मित्रा एआईपीसी की कन्वेनर बनाई गई हैं।
बताते चलें कि आईआईटी आईएसएम वर्ष 2016 में आईआईटी बना है। यह पहला मौका है, जब एआईपीसी की बैठक की मेजबानी धनबाद कर रहा है। जानकारों का कहना है कि एआईपीसी की बैठक में ही सत्र 22-23 के छात्र-छात्राओं के कैंपस प्लेसमेंट के लिए नीति व नियम निर्धारित किए जाएंगे। सभी आईआईटी के कॉमन प्रॉब्लम पर चर्चा कर उसका समाधान निकाला जाएगा। देश के सभी 23 आईआईटी में एक दिसंबर से विधिवत कैंपस प्लेसमेंट शुरू होता है। जीरो डे से कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत होती है।
अब तक 200 छात्रों को मिला पीपीओ
आईआईटी धनबाद के 2023 बैच फाइनल ईयर के दो सौ छात्र-छात्राओं को अब तक पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) मिल चुका है। विधिवत कैंपस सेलेक्शन शुरू होने के पहले कई मल्टीनेशनल कंपनियों की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन कर पीपीओ दिया जाता है। पिछले वर्ष इंटर्नशिप का ऑफर पाने वाले भी दर्जनों छात्र-छात्राओं को संबंधित कंपनी ने पीपीओ के रूप में स्थायी जॉब ऑफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।