Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT patna online course admission process will start soon admission will be based on JEE Main CUET NTSE KVIP INSPIRE

IIT, ऑनलाइन कोर्स में दाखिला प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, एडमिशन जेईई मेन, सीयूसीईटी, एनटीएसई, केवीआईपी, इंस्पायर के आधार पर होगा

 आईआईटी पटना और सीआईएमपी द्वारा तैयार स्नातकस्तरीय छह नये ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जेईई एडवांस के दाखिले के आधार पर नामांकन प्रक्रियाओं के पूर्ण हो जाने के

Anuradha Pandey मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 27 Sep 2022 06:52 AM
share Share

 आईआईटी पटना और सीआईएमपी द्वारा तैयार स्नातकस्तरीय छह नये ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जेईई एडवांस के दाखिले के आधार पर नामांकन प्रक्रियाओं के पूर्ण हो जाने के बाद ही इन कोर्सो में दाखिले को लेकर आवेदन मंगाये जाने की तैयारी की जा रही है। आवेदन करने वाले छात्रों को जेईई मेन, सीयूसीईटी, एनटीएसई, केवीआईपी, इंस्पायर, स्टेट लेवल एंट्रेस, आईआईटीपी-एसएटी व अन्य मानक परीक्षाओं में प्राप्त रैंक को आधार बनाया जाएगा।

इसके लिये नामांकन समिति की ओर से जल्द ही विशेष सूचना जारी की जाएगी। इन कोर्स से फिनांस, डेटा साइंस, कंस्लटिंग इंडस्ट्री, लॉजिस्टिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे क्षेत्र में जॉब सुनिश्चित हो सकेगा। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्यूरिटी, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग आदि उभरते क्षेत्र में भी छात्रों को नौकरियां मिल सकेंगी। जल्द ही शुरू होने वाले ये तीन पाठ्यक्रम कंप्यूटर साइंस से जुड़े होंगे, जबकि तीन पाठ्यक्रम बिजनेस मैनेजमेंट के हैं। हर पाठ्यक्रम में कुल 250 छात्रों का दाखिला होगा। इस तरह एक वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या छह अकादमिक प्रोग्राम को मिलाकर कुल 1500 होगी।

दाखिला इन माध्यमों से जेईई मेन, सीयूसीईटी, एनटीएसई, केवीआईपी, इंस्पायर, स्टेट लेवल एंट्रेस, आईआईटीपी-एसएटी व अन्य।

कंप्यूटर सांइस से जुड़े होंगे ये तीन कोर्स

बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस एंड डेटा एनालिस्ट

बीएससी (ऑनर्स) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड साइबर सिक्यूरिटी

बीएससी (ऑनर्स) गणित और कंप्यूटर विज्ञान

बिजनेस मैनेजमेंट से जुड़े ये तीन कोर्स

बीएससी (ऑनर्स) लेखा और वित्तीय प्रबंधन

बीएससी (ऑनर्स) बिजनेस मैनेजमेंट एंड एनालिटिक्स

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें