IIT Patna Convocation 2024: दीक्षांत समारोह में 4 छात्रों को मिलेगा स्वर्ण पदक, 630 को मिलेगी उपाधि
IIT Patna Convocation 2024: आईआईटी पटना में दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसके लिए कार्यक्रम से पहले आज शाम को कार्यक्रम का रिहर्सल होगा। कार्यक्रम में 4 टॉपर छात्रों को स्वर्ण पदक और 1
आईआईटी पटना का 10वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को मनेगा। टॉपरों सहित 650 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। पटना परिसर में प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने ने बताया कि मुख्य अतिथि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक डॉ. एन कलैसेल्वी, विशिष्ट अतिथि प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड, नई दिल्ली के सचिव आरके पाठक और आईआईटी पटना के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. आनंद देशपांडे, बोर्ड के सदस्य और सीनेट के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
आज शाम से पहुंचने लगेंगे छात्र, सुबह होगा रिहर्सल छात्र 20 मई की शाम से दीक्षांत समारोह के लिए पहुंचेंगे और 21 मई की सुबह प्री-कॉन्वोकेसन रिहर्सल गतिविधियों में भाग लेंगे ताकि 21 मई को होने वाले दीक्षांत समारोह को सफल और यादगार बनाया जा सके। लड़कों के लिए ड्रेस-कोड घुटनों तक सफेद रंग का कुर्ता और पायजामा है। लड़कियों के लिए सफेद रंग का सलवार सूट/साड़ी है। प्रेस वार्ता में दीक्षांत समारोह के संयोजक सह एकेडमिक एवं एडमिनिस्ट्रेशन डीन प्रो. एके ठाकुर, यूजी के एसोसिएट डीन डॉ. एनके तोमर, पीजी के एसोसिएट डीन डॉ. सुब्रत हैत, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के प्रींसिपल इंचार्ज डॉ. अश्विनी असाम, डॉ. कुलदीप सिंह पटेल, कृपा शंकर सिंह व अन्य उपस्थित थे। निदेशक ने बताया कि 21 मई को अपराह्न 300 बजे से दीक्षांत समारोह शुरू होगा।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को चार स्वर्ण पदक और 18 रजत पदक टॉपरों को मिलेंगे। इसके अलावा प्रो. डी. मुखर्जी प्रथम और द्वितीय पुरस्कार के लिए दो पदक और इंस्टीट्यूट प्रोफिसिएंसी के लिए 16 पदक दिए जाएंगे।
प्रदर्शन के आधार पर इस कोटि में भी मिलेंगे पदक:
भारत के राष्ट्रपति स्वर्ण पदक (एक), निदेशक का स्वर्ण पदक (एक), चेयरमैन का स्वर्ण पदक (एक), आर्यभट्ट स्वर्ण पदक (एक),इंस्टीट्यूट सिल्वर मेडल्स (17) संस्थान प्रवीणता पुरस्कार (17), श्री केदारनाथ दास मेमोरियल सिल्वर मेडल (एक), प्रोफेसर दिब्येंदु मुखर्जी पुरस्कार (दो) पदक मिलेंगे।
इन विषयों में मिलेगी उपाधि:
630 छात्र-छात्राओं में से 515 छात्र और 115 छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों में डिग्री दी जाएगी। इनमें बीटेक में 335, एमएससी में 73 एमटेक में 90 और और पीएचडी में 132 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। कुल मिलाकर लगभग 73, 90, 132 छात्रों को क्रमश बीटेक, एमएससी., एमटेक और पीएचडी के लिए डिग्री प्रदान की जाएगी। जिन विषयों में छात्रों को पदक और उपाधि दी जानी है उनमें सिविल और पर्यावरण इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, रसायन और जैव रासायनिक इंजीनियरिंग, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, मेटलर्जी और मैटेरियल्स इंजीनियरिंग शामिल हैं। दीक्षांत समारोह के दिन डिग्री के अलावा कई श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को कई पदक और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।