GATE COAP 2023: शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे भरना है फॉर्म
GATE CoAP 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर ने इंजीनियरिंग कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (GATE CoAP) 2023 में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदव
GATE CoAP 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर ने इंजीनियरिंग कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (GATE CoAP) 2023 में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट coap.iitkgp.ac.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।
GATE CoAP 2023: ऐसे करना है रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट coap.iitkgp.ac.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- "GATE CoAP 2023 registration" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- सफल पंजीकरण के बाद, लॉग इन करने के लिए अपनी COAP ID और पासवर्ड का उपयोग करें।
स्टेप 4- अब आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
स्टेप 5- अब मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 6- अपना फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
उम्मीदवारों को बता दें, COAP पंजीकरण पूरी तरह से नि: शुल्क है और किसी भी भाग लेने वाले संस्थान में उनके एमटेक कोर्सेज के लिए COAP पंजीकरण संख्या प्रदान करना अनिवार्य है। COAP 2023 के पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों के पास वेलिड गेट स्कोर होना चाहिए।
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, GATE 2023 सीट अलॉटमेंट राउंड 1 20 मई को जारी किया जाएगा, इसके बाद दूसरा राउंड 27 मई को, तीसरा राउंड 3 जून को, चौथा राउंड 10 जून को और आखिरी राउंड 17 जून को जारी किया जाएगा। उसके बाद, एडिशनल राउंड 23 जून और 28 जून को और फिर 3, 8 और 14 जुलाई को आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि, एडिशनल राउंड के लिए कार्यक्रम अस्थायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।