IIT Kanpur : प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण में 1128 छात्रों ने स्वीकार किया जॉब ऑफर, एक छात्र को 1.9 करोड़ का पैकेज
आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट ड्राइव का पहला चरण रिकॉर्ड के साथ खत्म हुआ। 250 से अधिक कंपनियां और 35 से अधिक स्टार्टअप ने बेहतरीन पैकेज के साथ 1200 ऑफर दिए।1128 छात्र-छात्राओं ने अपने पसंद के जॉब ऑफर स्
Campus Placement 2022: आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट ड्राइव का पहला चरण रिकॉर्ड के साथ खत्म हुआ। 250 से अधिक कंपनियां और 35 से अधिक स्टार्टअप ने बेहतरीन पैकेज के साथ 1200 ऑफर दिए।1128 छात्र-छात्राओं ने अपने पसंद के जॉब ऑफर स्वीकार किए। अब दूसरे चरण का प्लेसमेंट ड्राइव 15 जनवरी से शुरू होगा। संस्थान में इस साल विदेशी व घरेलू पैकेज में नया रिकार्ड बना है। संस्थान के एक छात्र को विदेश में चार करोड़ रुपये का पैकेज मिला है, जो अब तक 2.5 करोड़ रुपये था। वहीं, घरेलू पैकेज में एक छात्र को 1.9 करोड़ रुपये की जॉब मिली है, जो अब तक 1.2 करोड़ रुपये का रिकार्ड था।
आईआईटी के प्लेसमेंट में 1128 छात्रों को एक सेमेस्टर पहले ही जॉब मिल गई है। इसमें 208 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें ड्राइव से पहले ही जॉब ऑफर मिल गया था। जो पिछले वर्ष की तुलना में 33 फीसदी अधिक है। इस साल 33 छात्र-छात्राओं को एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला है। वहीं पिछले वर्ष की अपेक्षा 57 फीसदी अधिक 74 छात्रों को इंटरनेशनल जॉब ऑफर मिले हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि इस साल 24 फीसदी ऑफर कोर कंपनियों की ओर से दिया गया है। ड्राइव में छात्र-छात्राओं को पसंद की कंपनी व जॉब मिली है। दूसरे फेज में भी कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।