NIT छात्रों को डायरेक्ट मिलेगा IIT जोधपुर में एडमिशन, पीएचडी करना हुआ आसान
आईआईटी जोधपुर एनआईटी में पढ़ने वाले छात्रों को डायरेक्ट पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन देगा। अप्लाई करने के लिए छात्रों को erponljne.iitj.ac.in पर जाना होगा।अप्लाई करने से पहले जरूरी जानकारी को जरूर पढ़
अगर आप एनआईटी के छात्र है, और पीएचडी करने का सोच रहे हैं, लेकिन ये भी सोच रहे हैं कि पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी। तो आपके लिए सुनहरा मौका है आईआईटी से पीएचडी करने का। आईआईटी जोधपुर, एनआईटी में पढ़ने वाले छात्रों को डायरेक्ट अपने यहां पीएचडी में दाखिला देगा। अगर आप ने एनआईटी से बी.टेक में ग्रेजुएशन किया है, तो आपको सीधा आईआईटी जोधपुर में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन मिल सकता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट erponljne.iitj.ac.in पर जाना होगा। पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के बाद छात्रों को प्रोग्राम के पूरा होने पर एम.टेक और पीएचडी दोनों की डिग्री मिलेगी।
एनआईटी में पढ़ने वाले छात्र अपनी ग्रेजुएशन के 5वें सेमेस्टर के बाद आईआईटी जोधपुर में पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। छात्रों को अपने आखिरी दो सेमेस्टर में आईआईटी जोधपुर में इंटर्नशिप करने का मौका भी मिल रहा है।
आईआईटी जोधपुर में पीएचडी करने के फायदे-
1. छात्रों को रिसर्च करने के लिए बहुत ही अच्छा एक्सपोजर मिलेगा।
2. एडवांस्ड रिसर्च और कम्प्यूटेशन सुविधाओं तक पहुंच।
3. पेटेंट लैंडस्कैपिंग और ट्रेनिंग पर ध्यान करने का मौका
4. अगर आप ट्रांजिशनल और इंटरप्रिनुरियल (उद्यमशीलता) पर थीसिस जमा करने के एक साल तक फेलोशिप मिलेगी।
5. हर महीने 4,0000 रुपयों की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
6. किसी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में रिसर्च को प्रस्तुत करने पर 2 लाख रुपये की अतिरिक्त मदद की जाएगी।
आईआईटी जोधपुर में पीएचडी प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने के लिए छात्र की योग्यता-
1. छात्र को अपने एनआईटी प्रोग्राम बैच में टॉप 10 में रैंक लानी होगी।
2. सातवें सेमेस्टर के बाद छात्र को कम से कम 8 सीजीपीए (CGPA) लाना होगा।
3. पीएचडी प्रोग्राम सभी विभागों और अकैडमिक यूनिट में उपलब्ध है।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र आईआईटी जोधपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।