Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT ISM Placement: 2022 batch placement is excellent five hundred companies are invited for 2023

IIT ISM Placement: 2022 बैच का प्लेसमेंट शानदार, 2023 के लिए पांच सौ कंपनियों को न्योता

आईआईटी धनबाद के कैरियर डेवलपमेंट सेंटर ने वर्ष 2023 बैच के कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी शुरू कर दी है। 2023 बैच के लिए संस्थान के पोर्टल पर कंपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान की ओर से

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, धनबादMon, 27 June 2022 11:08 PM
share Share

IIT ISM Placement: आईआईटी आईएसएम धनबाद के लिए वर्ष 2022 बैच के छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट शानदार रहा। पहली बार कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी पाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या एक हजार पार हुई। अबतक रिकॉर्ड 1070 छात्रों को नौकरी मिल गई है। यही नहीं रिकॉर्ड 556 छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप ऑफर भी मिला। 2022 बैच का कैंपस प्लेसमेंट अब अंतिम चरण में है। इस कारण अब आईआईटी धनबाद के कैरियर डेवलपमेंट सेंटर ने वर्ष 2023 बैच के कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी शुरू कर दी है। 2023 बैच के लिए संस्थान के पोर्टल पर कंपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

संस्थान की ओर से पांच सौ से अधिक कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट के लिए आमंत्रण-पत्र भेजने का निर्णय लिया गया है। इसकी प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। प्लेसमेंट फेज वन के लिए ओएलटी, जीडी समेत अन्य टेस्ट 10 सितंबर से 15 नवंबर तक निर्धारित की गई है। जीरो डे/फर्स्ट डे में साक्षात्कार पहले व दूसरे दिसंबर 22 को होगा। इंटर्नशिप फेज वन के लिए ओएलटी, जीडी समेत अन्य टेस्ट 15 जुलाई से 16 अगस्त तक ली जाएगी। 17 और 18 अगस्त को फेज वन के तहत साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होगी। जानकारों का कहना है कि कई कंपनियों ने ऑफलाइन भी कैंपस सेलेक्शन की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही है। अधिकतर आईटी कंपनी ऑनलाइन ही भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगी। इस संबंध में कंपनियों से ऑप्सन मांगा जा रहा है। स्टार्टअप कंपनियों को भी कैंपस प्लेसमेंट के लिए बुलाने पर जोर है।

वर्ष-2022 कैंपस प्लेसमेंट की मुख्य बातें
- ऑफ कैंपस में सर्वाधिक पे-पैकेज एक करोड़ रुपए मिला।

- ऑन कैंपस में सर्वाधिक पे-पैकेज 50 लाख रुपए मिला।
- प्लेसमेंट के लिए 260 कंपनियां रजिस्टर्ड थीं

- 194 जॉब ऑफर स्टार्टअप कंपनियों से मिला
- 30 लाख से अधिक का पैकेज 128 छात्रों को

- 10 से 30 लाख का पे-पैकेज 489 छात्रों को मिला
- 5 से 10 लाख का पे-पैकेज 199 छात्रों को मिला
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें