IIT-ISM Dhanbad: कैंपस प्लेसमेंट में कंपनियों के आने का बना रिकार्ड
Campus Placement 2022 : आईआईटी आईएसएम धनबाद में वर्ष 2022 बैच के बीटेक, एमटेक समेत फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है। अभी चल रहे दूसरे फेज के कैंपस सेलेक्शन में अब तक 906...
Campus Placement 2022 : आईआईटी आईएसएम धनबाद में वर्ष 2022 बैच के बीटेक, एमटेक समेत फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है। अभी चल रहे दूसरे फेज के कैंपस सेलेक्शन में अब तक 906 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिल चुकी है। महत्वपूर्ण यह है कि दूसरे फेज में ही कंपनियों की संख्या (कैंपस प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड कंपनी) ने पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ दिया है। अब तक 260 कंपनियों ने छात्रों का ऑनलाइन कैंपस सेलेक्शन किया है या कैंपस सेलेक्शन के लिए रजिस्टर्ड हैं। वर्ष 2021 बैच में 210 कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड हुई थीं।
वर्ष 2022 का कैंपस प्लेसमेंट के लिए अभी काफी समय है। इस कारण यह संभावना जताई जा रही है कि कंपनियों की संख्या 275 या उससे भी अधिक हो जाए। बताते चलें कि वर्ष 2022 बैच के लिए विधिवत रूप से कैंपस प्लेसमेंट एक दिसंबर 2021 को शुरू हुआ है। ऑन कैंपस में सर्वाधिक पे पैकेज 50 लाख रुपए व ऑफ कैंपस में सर्वाधिक पे पैकेज एक करोड़ रुपए मिला है। छात्रों को मिलने वाला औसत पे पैकेज 19.25 लाख रुपए है। 128 छात्रों को 30 लाख से अधिक, 10 से 30 लाख रुपए पाने वाले छात्रों की संख्या 489, पांच से 10 लाख रुपए पाने वाले की संख्या 199 है। 16 छात्रों को इंटरनेशनल जॉब ऑफर मिला है। जानकारों का कहना है कि वर्ष 2020 में 995 तथा वर्ष 2021 बैच में 742 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ था। अब सभी की नजरें वर्ष 2022 के अंतिम कैंपस प्लेसमेंट के आंकड़ों पर टिकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।