Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Hyderabad offers internship to 150 B Tech undergraduates

आईआईटी हैदराबाद का 150 बीटेक अंडरग्रेजुएट्स के लिए  इंटर्नशिप ऑफर

आईआईटी हैदराबाद (IITH) 150 अंडरग्रेजुएट्स के लिए इंटर्नशिप ऑफर दे रही है। खास बात यह है कि ये इंटर्नशिप नॉन आईआईटी हैदराबाद के स्टूडेंट्स के लिए के लिए है। इसी साल समर अंडरग्रेजुएट रिसर्च एक्सोजर स्क

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 12 Feb 2023 12:40 PM
share Share
Follow Us on

आईआईटी हैदराबाद (IITH) 150 अंडरग्रेजुएट्स के लिए  इंटर्नशिप ऑफर दे रही है। खास बात यह है कि ये इंटर्नशिप नॉन आईआईटी हैदराबाद के स्टूडेंट्स के लिए के लिए है। इसी साल समर अंडरग्रेजुएट रिसर्च एक्सोजर स्कीम लॉन्च की गई थी। एप्लीकेशन प्रोसेस सभी 18 डिपार्टमेंट में IITH की वेबसाइट से शुरू होगा। उम्मीदवार  iith.ac.in/research/SURE पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख 22 फरवरी है। 15 मई से इंटर्नशिप पीरियड शुरू होगा। यह दो महीने के लिए है। चयनित उम्मीदवारों को 15000 रुपए का होनोरेरियम मिलेगा। उम्मीदवार की उस फील्ड में रिसर्च आदि को देखते हुए डिपार्टमेंट वाइज उनका चयन होगा। इस इंटरर्नशिप प्रोग्राम में बीटेक, दूसरे और तीसरे साल के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा एमएससी थर्ड और फोर्थ ईयर इंटीग्रेटिड एमएससी और एमए के स्टूडेट्स भी इंटर्नशिप के लिए योग्य हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें