IIT बॉम्बे के स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, एक नहीं, दो नहीं, 85 छात्रों को सालाना 1 करोड़ का जॉब ऑफर
IIT Bombay salary packages:आईआईटी बॉम्बे का प्लेसमेंट सीजन इस बार भी रिकॉर्ड कायम कर रहा है। इस बार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के 85 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 2023-24 के फेज- I में एक करोड से भी
IIT: आईआईटी बॉम्बे का प्लेसमेंट सीजन इस बार भी रिकॉर्ड कायम कर रहा है। इस बार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के एक या दो छात्र ऐसे नहीं हैं, जिन्हें एक करोड़ से ज्यादा सैलरी पैकेज के जॉब ऑफर मिले हैं, 85 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 2023-24 के फेज- I में एक करोड़ से भी ज्यादा के सीटीसी वाले जॉब ऑफर मिले हैं। यही नहीं संस्थान में 20 दिसंबर तक 1,340 ऑफर दिए गए थे, जिसके जरिए 1,188 छात्रों को नौकरी अभी तक मिल गई है।
इस साल 2,000 से अधिक छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 60% को पहले चरण में जॉब ऑफर मिल गए हैं। दूसरा चरण इस महीने के अंत में निर्धारित है। इस बार सबसे ज्यादा ऊंची सैलरी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट को मिली है, इस साल यहां की औसत सालाना सैलरी 36.9 लाख गई है, जो पिछले साल सिर्फ 32.25 लाख थी।
इस साल जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर और हांगकांग के साथ कुल 63 इंटरनेशनल कंपनियों ने जॉब ऑफर किए हैं। किसी इंटरनेशनल कंपनी द्वारा दी गई अधिकतम सैलरी 29 लाख हांगकांग डॉलर (लगभग 3 करोड़ रुपए ) सालाना है। इस प्लेसमेंट का कुल औसत वेतन 24.02 रुपए लाख सालना है। इंजीनियरिंग के लिए औसत पैकेज 21.88 लाख रुपए, आईटी और सॉफ्टवेयर के लिए 26.35 लाख रुपए, फाइनेंस के लिए 32.38 लाख रुपए, रिसर्च और डेवल्पमेंट के लिए 36.94 लाख रुपए औसत वेतन रहा है।1 से 15 दिसंबर के बीच पहले चरण के प्लेसमेंट में 388 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने 1,340 ऑफर दिए।
आपको बता दें कि इससे पहले आईआईटी बॉम्बे के 2022-23 बैच के एक ग्रेजुएट को एक विदेशी कंपनी से 3.67 करोड़ सालाना सैलरी का जॉब ऑफर मिला था। इस्टीट्यूट ने कहा है कि यह अब तक का सबसे ज्यादा इंटरनेशनल जॉब ऑफर है। इसके अलावा एक और ग्रेजुएट को भारत की ही कंपनी से एक करोड़ का जॉब ऑफर मिला है। देश में ही होने वाली प्लेसमेंट में यह सबसे ज्यादा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।