Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Bombay graduate got internation highest placement offer of Rs 3 67 crore no one has got this much

IIT Bombay के ग्रेजुएट की लगी लॉटरी, मिला 3.67 करोड़ का इंटरनेशनल जॉब ऑफर

IIT Bombay internation highest placement offer आईआईटी ग्रेजुएट जॉब ऑफर के पैकेज में रोज नए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इस साल भी हाई प्लेसमेंट इंटरनेशनल जॉब ऑफर का रिकॉर्ड आईआईटी बॉम्बे के एक स्टूडेंट ने

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 08:49 AM
share Share

IIT Bombay internation highest placement offer आईआईटी ग्रेजुएट जॉब ऑफर के पैकेज में नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इस साल भी हाई प्लेसमेंट इंटरनेशनल जॉब ऑफर का रिकॉर्ड आईआईटी बॉम्बे के एक स्टूडेंट ने बनाया है, जिसे अब तक सबसे ज्यादा पैकेज वाला जॉब ऑफर मिला है। आईआईटी बॉम्बे के 2022-23 बैच के एक ग्रेजुएट को एक विदेशी कंपनी से 3.67 करोड़ सालाना सैलरी का जॉब ऑफर मिला है। इस्टीट्यूट ने कहा है कि यह अब तक का सबसे ज्यादा इंटरनेशनल जॉब ऑफर है। इसके अलावा एक और ग्रेजुएट को भारत की ही कंपनी से एक करोड़ का जॉब ऑफर मिला है। देश में ही होने वाली प्लेसमेंट में यह सबसे ज्यादा है। 

इसके अलावा  16 ग्रेजुएट्स ऐसे हैं जिन्हें एक कोरड़ से अधिक सालाना सैलरी के जॉब ऑफर मिले हैं। वहीं 65 ने इंटरनेशनल ऑफर हालिस हैं। विदेशों से जॉब ऑफर देने वाले देशों में अमेरिका, जापान, ताइवान, यूके, नीदरलैंड, हॉन्गकॉन्ग शामिल हैं। आईआईटी बॉम्बे की प्लेसमेंट और इंटर्नशिप रिपोर्ट के अनुसार इस साल प्लेसमेंट में औसत सैलरी पैकेज सीटीसी 21.82 लाख था, जिसमें थोड़ा ही वृद्धि हुई है। एक और माइलस्टोन स्थापित करते हुए इंस्टीट्यूट ने कहा है कि इस प्लेसमेंट राउंड में 1,516 ग्रेजुएट को जॉब ऑफर हुई है, वहीं 1845 ने इसमें भाग लिया था।

आपको बता दें कि जॉब ऑफर में अधिकतर जॉब इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी सेक्टर की है। इस साल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की और सॉफ्टवेयर हायरिंग पिछले साल की तुलना में कम हुई हैं। इस साल 88 कंपनियों ने 302 स्टूडेंट्स को आईटी, सॉफ्टवेयर की जॉब ऑफर की है। इसके अलावा जो दूसरे क्षेत्र हैं, उनमें ट्रैडिंग, बैंकिंग, एजुकेशन और डिजाइन हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें