Hindi Newsकरियर न्यूज़IIM CAT 2022 CAT exam held on November 27 for admission in IIM know all the important instructions related to the exam

IIM CAT 2022: आईआईएम में दाखिले के लिए 27 नंवबर को आयोजित हुई कैट परीक्षा, जानें एग्जाम से जुड़े सभी जरूरी बातें

आईआईएम में दाखिले के लिए रविवार, 27 नंवबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा कुल 3 पारियें में आयोजित की गई। 10:30 मिनट पर पहली पारी की परीक्षा समाप्त हो गई है।

Archana Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Nov 2022 10:59 AM
share Share

आईआईएम में दाखिले के लिए रविवार, 27 नंवबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा कुल 3 पारियें में आयोजित की गई। पहले शिफ्ट की परीक्षा रविवार सुबह 08:30 मिनट से शुरू हुई, जो 10:30 मिनट पर खत्म हुई। दूसरा शिफ्ट की परीक्षा 12:30 मिनट से शुरू होगी। वहीं तीसरे शिफ्ट की परीक्षा 04:30 मिनट से शुरू होगी। तीनों शिफ्ट के बीच 2 घंटों का अंतराल रखा गया है। उम्मीदवार कैट एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट www.iimat.ac.in (http://www.iimat.ac.in/) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कॉमन एडमिशन टेस्ट के पहले पारी की परीक्षा रविवार सुबह 10:30 मिनट समाप्त हो गई है। कैट की परीक्षा पास कर लेने से आईआईएम जैसे देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला नहीं हो जाता है। कैट की परीक्षा एकमात्र रास्ता है जिससे होकर आप आईआईएम में पढ़ने का सपना देख सकते है। कैट की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी कॉलेज का अपना एक मापदंड है। कैट परीक्षा पास करने के बाद जो भी विद्यार्थी उन पर खड़ा उतरता है। उसका आईआईएम में दाखिल हो जाता है। कैट की लिखित प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट्स को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू से होकर गुजरना पड़ता है। 

कैट प्रवेश परीक्षा 2022 के रिजल्ट जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह कर जारी कर दिए जाएंगे। कैट की परीक्षा में मिले अंक दिसंबर 2023 तक मान्य होंगे।

दूसरी पारी की परीक्षा 12:30 से शुरू होगी। जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12:15 मिनट है। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ कोई भी आईडी प्रूफ आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर जाएं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें