IIM-बैंगलोर को मास्टर्स प्रोग्राम में भारत के सर्वश्रेष्ठ B-स्कूल के रूप में मिली मान्यता
Financial Times Masters in Management Ranking 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर को फाइनेंशियल टाइम्स (FT) मास्टर्स इन मैनेजमेंट (MiM) रैंकिंग 2022 में भारत का सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल घोष
Financial Times Masters in Management Ranking 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर को फाइनेंशियल टाइम्स (FT) मास्टर्स इन मैनेजमेंट (MiM) रैंकिंग 2022 में भारत का सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल घोषित किया गया है।
प्रमुख संस्थान ने इसकी घोषणा सोमवार को की। IIMB जहां पिछले साल यानी 2021 में वैश्विक स्तर पर 47 वें नंबर पर था, वहीं इस साल 31 वें नंबर पर है। इस साल IIMB के प्रदर्शन में वृद्धि देखी गई है। वहीं मुंबई में SP जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च और IIM लखनऊ को भी लिस्ट में 44 वें और 64 वें नंबर पर रखा गया है।
IIMB के निदेशक प्रोफेसर ऋषिकेश टी कृष्णन ने कहा, "इन रैंकिंग में IIMB की नेतृत्व की स्थिति स्कूल की दृश्यता और प्रतिष्ठा को बढ़ाने में एक भूमिका निभाती है।" बयान में कहा गया है कि IIM का मैनजमेंट में 2 साल का रेगुलर कोर्से (MBA)है, उसने इस साल भारत में FT MiM रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
आगे कहा गया है कि पैसे के लिए मूल्य, संस्थान के बोर्ड में महिलाएं, डॉक्टरेट के साथ फैकल्टी, इंटरनेशनल कोर्स एक्सीपीरियंस और अमेरिकी डॉलर में भारित वेतन जैसे मानकों पर इसे सर्वोच्च स्थान दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।