IIIT : ट्रिपल आईटी में सिंगापुर की कंपनी शुरू करेगी रोजगार की गारंटी वाला कोर्स
रोजगार की गारंटी वाली तकनीकी डिग्री की तलाश करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी), भागलपुर में इसके लिए जल्द ही दो कोर्स शुरू होने वाले हैं।
रोजगार की गारंटी वाली तकनीकी डिग्री की तलाश करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी), भागलपुर में इसके लिए जल्द ही दो कोर्स शुरू होने वाले हैं। इसके लिए सिंगापुर की इडु क्लास प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के साथ मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन करने की तैयारी की जा रही है। खास बात यह है कि एमओयू साइन होने के बाद शुरू होने वाले यह दोनों कोर्स पढ़ाई और प्रशिक्षण के बाद रोजगार की शत-प्रतिशत गारंटी भी दे रहे हैं। फिलहाल दोनों कोर्स शुरू करने को लेकर सीनेट से मंजूरी मिल गई है। बोर्ड से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने का इंतजार है। बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने ट्रिपल आईटी और सिंगापुर की कंपनी के बीच करार हो जाएगा।
दो साल के हैं दोनों कोर्स
सिंगापुर की कंपनी के सहयोग से शुरू होने वाले वाले पीजी डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट और पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स दो साल के होंगे। इसमें छह महीने कोर्स वर्क होगा। इसके बाद 18 महीने का इंटर्नशिप होगा। इंटर्नशिप कहां होगा, यह भी दोनों संस्थानें तय करेंगी। इंटर्नशिप भारत में कराया जाएगा। कोर्स वर्क पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। इंटर्नशिप के दौरान भी शनिवार और रविवार को छात्र ऑनलाइन कोर्स वर्क करेंगे। प्रशिक्षण के बाद छात्रों को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट दिया जाएगा। पूरी संभावना है कि इंटर्नशिप कराने वाली कंपनी ही उन्हें नियमित नौकरी पर रखे ले या फिर दोनों संस्थानों के सहयोग से किसी दूसरी कंपनी में छात्रों का प्लेसमेंट कराया जाएगा।
अधिकतम 90 छात्र एक बैच में ले सकेंगे नामांकन
दोनों कोर्स में अधिकतम 90 छात्रों का नामांकन लिया जाएगा। हालांकि एक बैच में कम-से-कम 30 छात्र होने के बाद ही संबंधित कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी। दोनों डिप्लोमा कोर्स के लिए दो तरह का फीस स्ट्रक्चर भी है। अगर कोई छात्र दो साल के किसी कोर्स के लिए तीन लाख रुपये फीस देता है तो इंटर्नशिप के दौरान उसे वहां रहने खाने का खर्च खुद वहन करना पड़ेगा। अगर कोई छात्र आठ लाख रुपये फीस देता है तो 18 महीने की इंटर्नशिप के दौरान उसे वह कंपनी 30 हजार रुपये प्रति महीने भत्ता के तौर पर देगी।
प्रो. अरविंद चौबे ( निदेशक, ट्रिपल आईटी, भागलपुर) ने कहा, 'एमओयू के लिए प्रस्ताव बनकर तैयार है। प्रस्ताव को मंजूरी के लिए बोर्ड को भेजा गया है। बोर्ड से मंजूरी मिलते ही सिंगापुर की इडु क्लास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से एमओयू साइन कर लिया जाएगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।