IIIT Bhagalpur: ट्रिपल आईटी में एमटेक के सिलेबस को मंजूरी
भागलपुर ट्रिपल आईटी में इसी सत्र (अगस्त) से एमटेक और पीएचडी की पढ़ाई शुरू होनी है। इससे पहले एमटेक के सिलेबस को मंगलवार को मंजूरी मिल गयी है। इसी सिलेबस के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन...
भागलपुर ट्रिपल आईटी में इसी सत्र (अगस्त) से एमटेक और पीएचडी की पढ़ाई शुरू होनी है। इससे पहले एमटेक के सिलेबस को मंगलवार को मंजूरी मिल गयी है। इसी सिलेबस के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मेकाटॉनिक्स एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी। मंगलवार को भागलपुर ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ स्टडी की ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें बारी-बारी से तीनों विभाग के सिलेबस को मंजूरी दी गयी।
वर्चुअल मीट के दौरान आईआईटी दिल्ली के प्रो. सुकुमार मिश्र, आईआईटी गुवाहटी के प्रो. गौरव त्रिवेदी, ट्रिपल आईटी बड़ोदरा के निदेशक प्रो.एसके पात्रा, आईआईटी धनबाद के किरणजीवी कुमार, आईआईटी बीएचयू के रिटायर प्रो. आरबी मिश्रा, एनआईटी जमशेदपुर से डॉ. संजय कुमार, डॉ. तारण मंडल मौजूद थे।
निदेशक ने बताया कि एमटेक और पीएचडी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आ रहे हैं। इसी आधार पर जुलाई में इंटरव्यू होगा। जुलाई के अंतिम सप्ताह में नामांकन की प्रक्रिया अपनायी जाएगी ताकि अगस्त के पहले सप्ताह से कक्षाएं शुरू की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।