Hindi Newsकरियर न्यूज़IIIT Bhagalpur: In triple IT you will become an engineer by studying two branches simultaneously

IIIT Bhagalpur : ट्रिपल आईटी में एक साथ दो ब्रांच पढ़ाई कर बनेंगे इंजीनियर

भागलपुर ट्रिपल आईटी में एक साथ दो ब्रांच की पढ़ाई कर छात्र इंजीनियर बन रहे हैं। ऐसे 25 प्रतिशत छात्र डुअल कोर्स में दाखिला लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें छात्रों को एक साथ मेजर और माइनर की डिग्री देने...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, भागलपुरSat, 25 Dec 2021 10:44 PM
share Share

भागलपुर ट्रिपल आईटी में एक साथ दो ब्रांच की पढ़ाई कर छात्र इंजीनियर बन रहे हैं। ऐसे 25 प्रतिशत छात्र डुअल कोर्स में दाखिला लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें छात्रों को एक साथ मेजर और माइनर की डिग्री देने का भी प्रावधान है। ट्रिपल आईटी के इस कोर्स को करने के लिए अधिकांश छात्र अपने सेमेस्टर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर कोर्स कर रहे हैं। निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने कहा कि सर्टिफिकेट भी छात्रों को डुअल कोर्स का मिलता है। ऐसे छात्रों को प्लेसमेंट में काफी मौका मिलेगा।

पढ़ाई का बोझ नहीं, बल्कि मौका अधिक मिलेगा
सत्र 2019-23 के छात्र सात्विक मिश्रा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का छात्र है। उसने सेकेंड ईयर में 85 प्रतिशत अंक लाने के बाद माइनर कोर्स के रूप में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स का चयन किया है। सात्विक ने बताया कि पढ़ाई का दबाव नहीं पड़ता है, बल्कि मुझे पढ़ने में इंट्रेस्ट था, इसलिए मैंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग चुना है। आने वाले समय में मुझे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग दोनों कंपनियों के प्लेसमेंट का लाभ मिलेगा। यह मेरे जैसे अन्य छात्रों के लिए अच्छा मौका मिला है। इसी बैच के एक छात्र ने अगले सेमेस्टर में ही माइनर कोर्स छोड़ दिया था। डॉ. धीरज सिन्हा ने कहा कि माइनर की पढ़ाई में कंपनियों की जरूरत का ख्याल रखते हुए पढ़ाया जाता है। इससे छात्रों को आगे बेहतर मौका मिलता है। डुअल कोर्स के तरफ छात्रों का रुझान बढ़ा है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें