IIIT Bhagalpur: भागलपुर ट्रिपल आईटी में चार साल में दोगनी हुईं सीटें
IIIT Bhagalpur: भागलपुर ट्रिपल आईटी में चार सालों में बीटेक में सीटें दोगुनी हो गयी हैं। इस बार 263 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। जेईई की ऑनलाइन परीक्षा के साथ ही कॉलेज प्रशासन अपनी ओर से नामांकन की...
IIIT Bhagalpur: भागलपुर ट्रिपल आईटी में चार सालों में बीटेक में सीटें दोगुनी हो गयी हैं। इस बार 263 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। जेईई की ऑनलाइन परीक्षा के साथ ही कॉलेज प्रशासन अपनी ओर से नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में 75 सीट के बदले 150 सीटों पर दाखिला होगा। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग में 75 और मेकाटॉनिक्स इंजीनियरिंग में 38 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। जानकारी हो कि पहले बैच में 120 सीटों पर नामांकन लिया गया था। इसके बाद 150, 188 और इस बार 263 सीटों पर नामांकन होगा। नामांकन की प्रक्रिया और पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी।
28 छात्रों ने रद्द कराया नामांकन
भागलपुर ट्रिपल आईटी में नामांकन के साथ-साथ छात्रों की पढ़ाई छोड़ने की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले बैच के चार छात्रों ने ट्रिपल आईटी से नामांकन रद्द कराया था। जबकि दूसरे बैच में 10, तीसरे बैच में पांच और चौथे बैच में नौ छात्रों ने नामांकन रद्द कराया है। पीआरओ डॉ. धीरज सिन्हा ने बताया कि इसके पीछे कई कारण हैं। कुछ छात्र अगली बार और बेहतर कॉलेज की चाहत में दूसरी जगह नामांकन लेने चले जाते हैं तो परिवार के आर्थिंक संकट की वजह से भी पढ़ाई बीच में छोड़कर चले जाते हैं।
दिसंबर तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई
ट्रिपल आईटी के पीआरओ ने बताया कि दिसंबर तक ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा की प्रक्रिया अपनायी जाएगी। जिन छात्रों को इस सत्र में चयन होगा वे भी दिसंबर तक ऑनलाइन कक्षा करेंगे। इसके बाद मंत्रालय से आने वाले निर्देश के बाद ही आगे की प्रक्रिया अपनायी जाएगी। वहीं सत्र (2020-24) के छात्रों के तीन सेमेस्टर की पढ़ाई और परीक्षा ऑनलाइन मोड में ही पूरा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।