Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU TEE : IGNOU June Term End Exam registration schedule out term end exam from 1 June

IGNOU TEE : इग्नू जून टीईई रजिस्ट्रेशन की तिथियां जारी, 1 जून से होंगी टर्म एंड परीक्षाएं

इग्नू ने कहा है कि ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेज के लिए जून टर्म एंड की परीक्षाएं 1 जून 2024 से शुरू होंगी। टीईई के लिए आवेदन पत्र ignou.ac.in के माध्यम से 31 मार्च तक जमा करना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 March 2024 12:34 PM
share Share

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने कहा है कि ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेज के लिए जून टर्म एंड की परीक्षाएं 1 जून 2024 से शुरू होंगी। विलंब शुल्क शुल्क से बचने के लिए उम्मीदवारों को इग्नू जून टीईई 2024 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से 31 मार्च तक जमा करना होगा। लेट फीस से बचने के लिए उम्मीदवारों को इग्नू जून टीईई परीक्षा के लिए अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर 31 मार्च तक जमा करना होगा। लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। 

ओपन यूनिवर्सिटी ने पिछले वर्ष से कोर्स के प्रोजेक्ट और पैक्टिकल कम्पोनेंट्स के लिए प्रोजेक्ट इवेल्यूएशन व प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क लागू किया है। ऐसे में जनवरी 2023 एडमिशन और उसके बाद के छात्रों को इस पोर्टल में टीईई के साथ प्रोजेक्ट इवेल्यूएशन और पैक्टिकल परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करना आवश्यक है।

उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल कोर्स के लिए प्रति कोर्स 200 रुपये का भुगतान करना होगा। 1 अप्रैल से अभ्यर्थियों से 1100 रुपये लेट फीस ली जाएगी। 4 क्रेडिट तक की प्रैक्टिकल परीक्षा फीस 300 रुपये और 5 क्रेडिट से ऊपर 500 रुपये प्रति कोर्स है।

इग्नू में नामांकन के लिए आवेदन 31 तक
इग्नू में जनवरी 2024 शैक्षिक सत्र में सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा व डिप्लोमा कोर्स में ऑनलाइन और ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड, दोनों के लिए नामांकन और पुन:पंजीकरण की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। नामांकन और पुनःपंजीकरण लिंक इग्नू की वेबसाइट- www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को स्नातक सामान्य, बीकॉम सामान्य और बीएससी सामान्य में नि:शुल्क नामांकन दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें