Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU New Course: Opportunity to do PG Diploma in Environmental Management from IGNOU graduate students apply

IGNOU New Course : इग्नू से एनवायरमेंटल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा करने का मौका, स्नातक छात्र करें आवेदन

IGNOU New PG diploma Course : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड ट्रांस-डिसिप्लीनरी स्टडीज एनवायरमेंटल मैनेजमेंट एंड लॉ (PGDEML ODL mode) में पीजी डिप्लोमा कोर्

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Feb 2023 03:57 PM
share Share

IGNOU New PG diploma Course : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड ट्रांस-डिसिप्लीनरी स्टडीज एनवायरमेंटल मैनेजमेंट एंड लॉ (PGDEML ODL mode) में पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। जो अभ्यर्थी इग्नू के इस पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हों वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in या ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू में नया पीजी डिप्लोमा कोर्स इग्नू के वाइस चांसलर और प्रोफेसर नागेश्वर राव, हरियाणा स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल के चेयरपर्सन प्रोफेसर बीके कुठियाला, भारत सरकार में भू विज्ञान के सचिव डॉ एम रविचंद्रन और तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी प्रो एम कृष्णन के द्वारा लॉन्च किया गया है।

इग्नू के इस नए डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक वर्ष है। इसके कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी डिसिप्लीन में स्नातक डिग्री होना जरूरी है। इस कोर्स केे लिए शुल्क 7000 रुपए निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स में आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन:
इग्नू समर्थ की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे new registration लिंक पर क्लिक करें।
अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
एक बार आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद सब्मिट बटन दबाएं।
आवेदन सब्मिट होने के बााद आवेदन की हार्ड कॉपी प्रिंट आउट कराकर रख लें। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें