IGNOU : बिना प्रवेश परीक्षा इग्नू कराएगा MBA, एआईसीटीई से एफिलिएटेड है कोर्स
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के जरिए शिक्षार्थी अब बिना प्रवेश परीक्षा दिए एमबीए कर सकते हैं। एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित इस कार्यक्रम में 21 अगस्त तक दाखिला लिया जा सकेगा।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के जरिए शिक्षार्थी अब बिना प्रवेश परीक्षा दिए एमबीए कर सकते हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित इस कार्यक्रम में 21 अगस्त तक दाखिला लिया जा सकेगा।
इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ निदेशक डॉ.अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इग्नू की ओर से वित्तीय प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन, विपणन प्रबंधन, संचालन प्रबंधन में एमबीए कार्यक्रम कराया जा रहा है। सभी क्षेत्रों में रोजगार की काफी संभावना है। ये एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम हैं। व्यवसाय और प्रबंधन में कॅरियर तलाश रहे युवाओं के लिए मुफीद है। इसे नए स्नातक और कर्मचारियों के लिए विशिष्ट रूप से डिजाइन किया गया है।
परीक्षार्थी ignouadmission.samarth.edu.in पर प्रोग्राम इन्फार्मेशन के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।