IGNOU ने जर्नलिज्म में शुरू किए 3 मास्टर डिग्री प्रोग्राम, पढ़ें डिटेल्स
IGNOU Admission 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जर्नलिज्म में तीन स्पेशल मास्टर डिग्री प्रोग्राम शुरू किए हैं। जो उम्मीदवार जर्नलिज्म में मास्टर की डिग्री लेना चाहते हैं, उनके लि
IGNOU Admission 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जर्नलिज्म में तीन स्पेशल मास्टर डिग्री प्रोग्राम शुरू किए हैं। जो उम्मीदवार जर्नलिज्म में मास्टर की डिग्री लेना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा मौका है। आइए जानते हैं प्रोग्राम के बारे में पूरी डिटेल्स।
ऑफर किए जा रहे हैं ये तीन जर्नलिज्म मास्टर डिग्री प्रोग्राम
- MA इन डेवलपमेंट जर्नलिज्म
- MA इन जर्नलिज्म एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
- MA इन जर्नलिज्म एंड डिजिटल मीडिया एंड पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड इंटीग्रेटेड एंड कम्युनिकेशन
ये कोर्सेज वर्तमान शैक्षणिक सत्र, जनवरी 2023 से प्रवेश के लिए उपलब्ध होंगे। इग्नू के वाइस चांसलर प्रोफेसर नागेश्वर राव ने 6 जनवरी, 2023 को आयोजित एक समारोह में जर्नलिज्म में तीन स्पेशल मास्टर डिग्री प्रोग्राम को लॉन्च किया था। बता दें, ये कोर्स
डिस्टेंस मोड में उपलब्ध हैं।
IGNOU ने शुरू किए मैनेजमेंट के चार PG डिप्लोमा कोर्सेज
इससे पहले इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने मैनेजमेंट में चार पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज भी शुरू किए हैं। प्रोग्राम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीादवार इन कोर्सेज के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 है।
इसके अलावा यूनिवर्सिटी 7 तरह के एमबीए प्रोग्राम भी ऑफर कर रही है। जो इस प्रकार है।
- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) -थ्रू ओडीएल मोड, मास्टर
- ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बैंकिंग एंड फाइनेंस) -एमबीएफ, मास्टर
- ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (मानव संसाधन प्रबंधन) - एमबीएएचएम,
- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (वित्तीय प्रबंधन) -एमबीएएफएम
- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (मार्केटिंग मैनेजमेंट)-एमबीएएमएम,
- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (ऑपरेशंस मैनेजमेंट)-एमबीएओएम
- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (ऑनलाइन)-एमबीएओएल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।